HEADLINES


More

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में एमटेक पाठ्यक्रमों में दाखिले का अंतिम अवसर

Posted by : pramod goyal on : Friday 6 September 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 6 सितंबर - जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा एमटेक के विविध पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को अंतिम अवसर देने का निर्णय लिया गया है। विश्वविद्यालय ने एमटेक पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितंबर, 2024 है।


एमटेक पाठ्यक्रमों में कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग, विनिर्माण एवं स्वचालन प्रौद्योगिकी के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग, वीएलएसआई डिजाइन और ऊर्जा एवं पर्यावरण इंजीनियरिंग में विशेषज्ञता के पाठ्यक्रम शामिल हैं। इन पाठ्यक्रमों को अत्याधुनिक तकनीकों के अनुप्रयोग के माध्यम से शोध दृष्टिकोण अपनाते हुए सामाजिक एवं औद्योगिक समाधानों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।
छात्रों को उच्चतर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इन पाठ्यक्रमों के अंतर्गत विश्वविद्यालय फ्लेक्सिबल शिक्षण वातावरण प्रदान कर रहा है, जिसमें पारंपरिक शिक्षण के साथ-साथ ऑनलाइन व्याख्यान, वीडियो ट्यूटोरियल और व्यावहारिक परियोजनाओं काम करना शामिल रहेगा। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को अत्याधुनिक शोध सुविधाओं तक पहुंच भी प्राप्त होगी, जिसमें सेंसर फैब्रिकेशन, नैनोटेक्नोलॉजी, स्काडा, पीएलसी, मेटलैब, लैबव्यू, जिलिंक्स, कूका, रोबोटिक्स, सीएनसी मशीन और उद्योग समर्थित उत्कृष्टता केंद्र शामिल रहेंगे। 
विद्यार्थियों को उनके शोध प्रयासों में और सहायता करने के लिए विश्वविद्यालय के अनुसंधान और विकास प्रकोष्ठ के माध्यम से प्रोफेसरों, शोधकर्ताओं और उद्योग विशेषज्ञों की प्रतिष्ठित टीम का मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा। दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी एमटेक पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jcboseust.ac.in पर उपलब्ध सूचना विवरणिका देख सकते है। 

No comments :

Leave a Reply