HEADLINES


More

क्या विधानसभा टिकट बटवारें में नहीं चली फरीदाबाद के सांसद कृषणपाल गुर्जर की ?

Posted by : pramod goyal on : Thursday 5 September 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

फरीदाबाद। क्या विधानसभा टिकट बटवारें में नहीं चली फरीदाबाद के सांसद कृषणपाल गुर्जर की ? इसकी यहाँ राजनैतिक गलियारे में जोरों की चर्चा है। फरीदाबाद में भाजपा हाई कमान द्वारा बनाये गए प्रतियाशियों में अधिकांश सांसद गुर्जर के धुर विरोधी रहे है। बल्कि समय समय पर इनकी टिकट कटवाने में भी उनकी अहम भूमिका बताई गई थी। फरीदाबाद से विपुल गोयल हो या फिर पृथला से टेकचंद शर्मा और तिगांव से राजेश नागर, इनकी कभी सांसद कृषणपाल गुर्जर पटरी नहीं बैठी है।  बल्कि टिकट का मामला हो या फिर चुनाव का इन नेताओं की सांसद से दूरी बनी रही। 

हालंकि अब सभी भाजपा प्रतियाशी अपनी टिकट को लेकर जहां भाजपा के दूसरे नेताओं का आभार जता रहे है,  वहीं सांसद कृषणपाल गुर्जर को भी धन्यवाद दे रहे है। सांसद विरोधी नेताओं को टिकट मिलना और उनके अपने पुत्र की टिकट हाई कमान द्वारा होल्ड कर देने से यही माना जा रहा है कि इस बार विधानसभा चुनाव में उनकी अधिक नहीं चली है। जबकि पिछले चुनावों में अपने कई चहेतों को टिकट दिलवाने और विरोधियों की कटवाने में कामयाब रहे थे। 


No comments :

Leave a Reply