फरीदाबाद में पुलिस कमिश्नर ओपी नरवाल की अगुआई में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान उन्होंने फरीदाबाद की 6 विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। वहां पर सुरक्षा के इंतजामों का भी जायजा लिया। उन्होंने लोगों से चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
पुलिस कमिश्नर ओपी नरवाल ने भारी पुलिस बल के साथ बदरपुर बॉर्डर से फ्लैग मार्च निकला। जिसमें पुलिस की गाड़ियों का काफ़िला उनके साथ रहा। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर फरीदाबाद के उन विधानसभा के पोलिंग बूथों पर गए जिन्हें अति संवेदनशील माना जाता है।
पुलिस कमिश्नर ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी शरारती तत्व चुनावी माहौल को बिगड़ने न पाए, यदि वह वोटिंग के दौरान ऐसी किसी भी हरकत का अंजाम देता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
पुलिस कमिश्नर की अगुआई में फ्लैग मार्च एनआईटी-86 विधानसभा, बड़खल विधानसभा, ओल्ड फरीदाबाद, तिगांव और पृथला इलाके में पहुंचा। उन्होंने चुनाव के मद्दे नजर इंतजाम का जायजा लेते हुए आमजन से अपील करते हुए कहा की कोई भी यदि आपके आसपास चुनाव माहौल को बिगड़ने की कोशिश करें तो तुरंत डायल 112 पर इसकी जानकारी दें।
No comments :