फरीदाबाद। टिकट कटने से मायूस शारदा राठौर ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर बल्लभगढ़ से चुनाव लड़ने की हुंकार भर दी। कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर टिकट तय मानकर बैठी शारदा राठौर बीती रात उस समय झटका लगा, जब कांग्रेस हाई कमान ने उनका टिकट काटकर बल्लभगढ़ से ऐसी नेता को कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित कर दिया, जिसकी बल्लभगढ़ में कोई पहचान कांग्रेस नेता के रूप में नहीं है।
समर्थको के आह्वान पर शारदा राठौर ने पंजाबी धर्मशाला में समर्थकों की बैठक बुलाई। हजारों की संख्या में पहुंचे समर्थको ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे उनके साथ है। भावुक शारदा राठौर ने भी घोसणा कर दी कि वे उनके दम पर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता के रूप में उन्होंने कई वर्षों तक घर घर जाकर कार्य किया है। अब पार्टी ने कुछ बड़े नेताओ से सम्बन्ध के चलते ऐसे नेता को टिकट दे दिया है, जिसका क्षेत्र से कोई लगाव नहीं रहा है।
शारदा राठौर ने समर्थकों के सैलाब के साथ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामंकन भर दिया।
No comments :