HEADLINES


More

स्वीप एक्टिविटी - 5 अक्टूबर भूल न जाना, वोट डालने अवश्य जाना - जागरूक मतदाता, देश का गर्व

Posted by : pramod goyal on : Thursday 12 September 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त फरीदाबाद श्री विक्रम यादव के आदेशानुसार तथा सी ई ओ जिला परिषद श्री सतबीर मान के मार्गदर्शन में सराय ख्वाजा फरीदाबाद के गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड द्वारा ए ई आर ओ स्वीप तिगांव विधान सभा एवं प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु वोटर अवेयरनेस कार्यक्रम चलाया गया। प्राचार्य मनचंदा ने बताया कि विद्याल


य द्वारा गत दिनों से वोटर जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं इसी निरंतरता के अंतर्गत आज  दिनेश पी टी आई तथा अन्य स्टाफ सदस्यों ने आज जन जागरण रैली के माध्यम से अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया। वोटर अवेयरनेस कार्यक्रम में जन जागरण रैली में विद्यार्थियों ने प्रजातंत्र का महापर्व, लोकतंत्र का गर्व, पहले मतदान फिर जलपान, आप का वोट, आप का अधिकार, आप का मत निश्चित करेगा देश का भविष्य, हमारा वोट हमारा अधिकार जैसे स्लोगन गा गा कर सभी को वोट डालने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्राध्यापक जितेंद्र गोगिया, दिनेश पी टी आई सहित अन्य अध्यापक और छात्रों  ने मैन मार्केट सराय ख्वाजा, जी टी रोड तथा सराय ख्वाजा विद्यालय के पीछे वाली कॉलोनी में भी सभी जनों को विधानसभा के लिए हो रहे चुनावों में अपने अपने मताधिकार का विवेकपूर्ण ढंग से करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी योग्य मतदाता मताधिकार से वंचित न रहने पाए। प्राचार्य मनचंदा ने सभी युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने घर तथा आस पास के क्षेत्रों एवम समुदाय में बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को भी मतदान की अनिवार्यता से अवगत करवाएं। भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को उन के घर से ही मतदान करवाने की सुविधा प्रदान की जा रही है चुनाव अधिकारियों की टीम ऐसे मतदाताओं की विस्तृत जानकारी एकत्रित कर के उन के घर इलेक्शन टीम भेज कर उन के वोट डलवाएंगी। ए ई आर ओ स्वीप एवं प्राचार्य मनचंदा की अध्यक्षता में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जन जागरण रैली में जूनियर रेडक्रॉस सदस्य प्रजातंत्र का महा पर्व, भारत के लोकतंत्र का गर्व, पहले मतदान फिर कोई दूसरा काम, आप का वोट, आप का अधिकार आदि नारे लगा कर सभी को पांच अक्टूबर को अपने बूथ पर वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे थे। इस अवसर पर उपस्थित स्टाफ सदस्यों ने इस आगामी पांच अक्टूबर को विधानसभा चुनावों में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने अभिभावकों से भी वोट अवश्य डलवाएं और लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाएं। 


No comments :

Leave a Reply