HEADLINES


More

कुमारी शारदा राठौर के मोहना रोड कार्यालय पर उमड़ा समर्थकों का सैलाब

Posted by : pramod goyal on : Saturday 14 September 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में कुमारी शारदा राठौर के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन के बाद से बड़ा हलचल मचा हुआ है। मोहना रोड स्थित उनके कार्यालय पर लगातार समर्थकों का तांता लगा हुआ है, और जनता का उत्साह चरम पर है। कुमारी राठौर की जनता में बढ़ती लोकप्रियता इस बात का संकेत है कि वह क्षेत्र की जनता के दिलों में गहरी जगह बना चुकी हैं।



पूर्व में दो बार विधायक रह चुकी कुमारी शारदा राठौर को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। उनकी ईमानदार और सशक्त नेतृत्व क्षमता के कारण वह बल्लभगढ़ की जनता के बीच एक सम्मानित नेता के रूप में जानी जाती हैं। क्षेत्र में उनके किए गए विकास कार्यों और निःस्वार्थ सेवाभाव ने उन्हें एक अनुभवी और जनता से जुड़े हुए राजनेता के रूप में स्थापित किया है।

कुमारी शारदा राठौर को क्षेत्रवासियों से मिल रहे भारी समर्थन के बीच, हज़ारों की संख्या में लोगों ने उनके कार्यालय पहुंचकर उन्हें अग्रिम बधाई दी और आगामी चुनाव में उनकी जीत को सुनिश्चित माना। समर्थकों का कहना है कि कुमारी राठौर ही वह नेता हैं जो उनके हितों की सही तरीके से रक्षा कर सकती हैं और क्षेत्र के विकास के लिए काम कर सकती हैं।

राठौर के मोहना रोड कार्यालय पर आने वाले समर्थक चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और हरसंभव सहयोग देने का वादा कर रहे हैं। क्षेत्र के निवासियों का मानना है कि कुमारी शारदा राठौर ने अपने वर्षों के अनुभव और जनता के लिए किए गए कामों से साबित किया है कि वह बल्लभगढ़ की असली नेता हैं।

चुनावी मैदान में उतरने के बाद से कुमारी राठौर की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। उनकी सशक्त छवि और जनता के प्रति निःस्वार्थ सेवा ने उन्हें किसी भी परिचय से परे एक सशक्त और प्रमुख उम्मीदवार बना दिया है, जो इस बार चुनावी समीकरणों में बड़ा बदलाव लाने वाली हैं। वह एक मजबूत और जीतने वाले दावेदार के रूप में उभर रही हैं।

No comments :

Leave a Reply