//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद,11 सितंबर। गौरक्षा गिरोह द्वारा 23 अगस्त को गोली मारकर 12वीं कक्षा में पढ़ रहे होनहार छात्र आर्यन मिश्रा की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को सामाजिक संस्थाओं, आरडब्ल्यूए, किसानों मजदूर व कर्मचारी संगठनों से जुड़े सैकड़ों की संख्या में नागरिकों ने नगर निगम कन्वेंशन हाल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इसके बाद नागरिकों का ग़ुस्सा फूटा और नागरिकों ने सड़क पर उतर कर बीके चोक से नीलम तक रोष प्रदर्शन कि
या और सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। श्रृद्धांजलि सभा की अध्यक्षता एसकेएस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने की। संचालक ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट एम्पलाइज फेडरेशन के अध्यक्ष सुभाष लांबा ने किया। श्रद्धांजलि सभा व प्रदर्शन में मृतक आर्यन मिश्रा के पिता सिया नंद मिश्रा, मां,भाई व ताऊ सिया राम मिश्रा भी मौजूद थे। आर्यन मिश्रा के पिता सिया नंद मिश्रा ने श्रृद्धांजलि सभा में बोलते हुए कहा कि मेरे बेटे को साजिश के तहत मारा गया है। पुलिस गाड़ी में बैठे चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की बजाय उन्हें निर्दोष बता रही है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए तथाकथित गौरक्षक गिरोह के सदस्य को तफ्तीश कर रहे पुलिस अधिकारी नेक इंसान बता कर हमारे जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे है। उन्होंने हत्या की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि मैं कट्टर सनातनी हिन्दू ब्राह्मण हूं। लेकिन हिंदू हिंदू चिल्लाने वाला कोई भी संगठन व प्रशासन का कोई भी अधिकारी मेरे घर सांत्वना देने नहीं आया। इससे इनकी सच्चाई मालूम पड़ती है। नरेश कुमार शास्त्री, सुभाष लांबा,बेचू गिरी, वीरेंद्र डंगवाल, करतार सिंह, युद्धवीर खत्री, सतपाल नरवत, कैलाश शर्मा,रघबर सिंह, गुरुचरण खाडिया ल कृष्ण कुमार कालीरमन आदि ने अपने संबोधन में गौरक्षा गिरोह द्वारा की जा रही निर्दोष लोगों की हत्याओं की घोर निन्दा की ओर इसके भाजपा सरकार को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक आज से शुरू हुआ आंदोलन जारी रहेगा।
रोष प्रदर्शन के बाद नागरिकों के एक शिष्टमंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट को सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा और शीघ्र अमल करने की मांग की।
श्रृद्धांजलि सभा में निम्न मांगों का प्रस्ताव किया पारित
श्रृद्धांजलि सभा एवं रोष प्रदर्शन में पीड़ित परिवार की मांग अनुसार आर्यन मिश्रा की हत्या की सीबीआई से जांच करवाने, हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने, पीड़ित परिवार को बिना किसी देरी के सुरक्षा मुहैया कराने,पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी पक्की नौकरी व एक करोड़ रूपए मुआवजा देने , आर्यन मिश्रा का परिवार जिस मकान में किराए पर रहता है,उस मकान मालिक ने मृतक के पिता से लंबी लीज का भुगतान करने के लिए गए 4.15 लाख रुपए कर्ज को वापस दिलवाने, आर्यन मिश्रा के पीड़ित परिवार को वैकल्पिक आवास की सुविधा प्रदान करने और आपराधिक गौरक्षक गिरोहों को भंग करने और सरकारी मान्यता, मंजूरी और संरक्षण को समाप्त करने की मांग की गई।
श्रद्धांजलि सभा एवं प्रदर्शन में निम्न मौजूद थे
प्रदर्शन में ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट एम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा, मानव सेवा समिति व अभिभावक एकता मंच के महासचिव कैलाश शर्मा, भौजपुरी अवधि समाज से रघवर सिंह, किसान संधर्ष समिति नहर पार के महासचिव सतपाल नरवत, एसकेएस के जिला प्रधान करतार सिंह, सचिव युद्धवीर सिंह खत्री,सीटू के जिला सचिव वीरेंद्र डंगवाल, रवि गुलिया,सुधा,एटक से बिशंबर सिंह,मिथलेश कुमार सेक्टर 62 आरडब्ल्यूए के वरिष्ठ नेता श्रीपाल सिंह भाटी, सेक्टर तीन रेजिडेंट वेलफेयर फेडरेशन के सचिव रतनलाल राणा आदि मौजूद थे।
No comments :