HEADLINES


More

चुनावी प्रक्रिया में वीवीपैट मशीनों की दूसरी रेंडेमाइजेशन हुई

Posted by : pramod goyal on : Sunday 29 September 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 29 सितंबर। हरियाणा विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने में जिला प्रशासन पूरी सक्रियता से निर्धारित समायावधि अनुरूप कार्य कर रहा है। रविवार को जिला सचिवालय सभागार में चुनावी प्रक्रिया के अंतर्गत वीवीपैट मशीनों की दूसरी रेंडेमाइजेशन हुई। सभी राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में वीवीपैट मशीनों का विधानसभा वाइज द्वितीय रेंडेमाइजेशन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया गया।

वीवीपैट मशीनों की रेंडेमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान 85-पृथला एवं 88-बल्लभगढ़ विस क्षेत्र के चुनाव पर्यवेक्षक डा.राघव लांगर, 86-एनआईटी, 89-फरीदाबाद विस क्षेत्र के पर्यवेक्षक बिभूति रंजन चौधरी व 87-बड़खल और 90 तिगांव विधानसभा क्षेत्र की पर्यवेक्षक गीता सिंह के समक्ष एडीसी एवं एनआईटी फरीदाबाद के आरओ डा.आनंद शर्मा ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना करते हुए ऑनलाइन सॉफ्टवेयर प्रणाली से वीवीपैट मशीनों की दूसरी रेंडेमाइजेशन प्रक्रिया पूरी की। चुनाव पर्यवेक्षकों ने इस संदर्भ में राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को कहा कि सभी निर्वाचन आयोग के तहत निर्धारित नियमों की पालना सुनिश्चित करें और आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना करते हुए पूरी निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने में अपना योगदान दें। इस दौरान निर्धारित प्रक्रिया को पूरा करते हुए आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना करते हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में सहभागी बनने के लिए राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को कहा गया।

इस अवसर पर नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल, 86-एनआईटी के आरओ एवं एडीसी डॉ.आनंद शर्मा, 90-तिगांव विस के आरओ एवं सीईओ जिला परिषद सतबीर मान, 89-फरीदाबाद विस क्षेत्र की आरओ एवं एसडीएम फरीदाबाद शिखा, 88-बल्लभगढ़ विस क्षेत्र के आरओ एवं एसडीएम मयंक भारद्वाज, 87-बड़खल  विस क्षेत्र के आरओ एवं एसडीएम अमित मान, 85-पृथला विस क्षेत्र के आरओ एवं हशिविप्र के संपदा अधिकारी सिद्धार्थ दहियाडिप्टी डीईओ एवं सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण व राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। 


No comments :

Leave a Reply