HEADLINES


More

पंचायती उम्मीदवार ललित नागर का गांवों में हुआ जोरदार स्वागत, लोगों ने दिया अपार समर्थन

Posted by : pramod goyal on : Monday 30 September 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पंचायती उम्मीदवार ललित नागर ने चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए आज गांव नचौली, जसाना, ताजापुर, कबूलपुर, डूंगरपुर आदि गांवों में चुनावी सभाओं को संबोधित कर लोगों से आगामी 5 अक्टूबर को अपने चुनाव चिन्ह ‘नारियल के चार पेड़’ बैलट नंबर 10 पर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। इस दौरान ग्रामीणों ने ललित नागर का फूल मालाओं, लड्डूओं से तौलकर एवं सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर भव्य स्वागत किया। युवा बिग्रेड उन्हें वाहनों के काफिले के माध्यम से गांव की सीमा से ढोल नगाडों व डीजे के माध्यम से सभा स्थल तक लेकर पहुंचे। जहां लोगों ने ‘ललित नागर जिंदाबाद, ‘ललित नागर आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है, छत्तीस बिरादरी जिंदाबाद’ के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को गुंजामय कर दिया। लोगों से मिले अपार स्नेह व आर्शीवाद से उत्साहित ललित नागर ने कहा कि चुनाव आखिरी दौर में है, इसलिए जो सम्मान और आर्शीवाद आपने मुझे इतने दिनों तक दिया, उसे वोट में तब्दील करके मुझे मजबूती प्रदान करे। यह चुनाव तिगांव क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी की प्रतिष्ठा का चुनाव है, हमारे द्वारा की गई सालों की मेहनत और संघर्ष का चुनाव है, आपके द्वारा दिया गया एक-एक वोट तिगांव क्षेत्र की विकास की नई इबादत लिखने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि तिगांव क्षेत्र उनके दिल में बसता है और इस क्षेत्र को वह फरीदाबाद ही नहीं अपितु हरियाणा का सबसे विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाना चाहते है, उन्होंने कहा कि वह बीस सालों से संघर्ष करते आ रहे है, उनका सपना है कि जो गांव, कालोनियां व सेक्टर विकास से महरूम है, वहां तीव्र गति से काम करवाएं जाए, लोगों को बेहतर जनसुविधाएं मुहैया करवाई जाए। उनका यह सपना केवल और केवल तिगांव क्षेत्र की जनता पूरा कर सकती है इसलिए मेरी आप से गुजारिश है कि पांच अक्टूबर को मेरे चुनाव चिन्ह ‘नारियल फार्म’ के सामने वाला बटन दबाकर मुझे आर्शीवाद रुपी मत देकर विजयी बनाएं, उसके बाद प्रदेश में चाहे सरकार किसी भी पार्टी की बने, हम उसे समर्थन देंगे, जो हमारे तिगांव क्षेत्र के चहुंमुखी विकास करवाने की गारंटी देगा। 



No comments :

Leave a Reply