//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल, IPS के मार्गदर्शन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाली में सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा 'पुलिस की पाठशाला' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनकर समाज को अपराध मुक्त, नशा मुक्त, और दुर्घटना मुक्त बनाने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान, छात्रों को उनकी जिम्मेदारियों का एहसास कराते हुए उन्हें विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों जैसे साइबर सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने बताया कि एक जिम्मेदार नागरिक बनकर किस प्रकार हम सभी मिलकर समाज में बदलाव ला सकते हैं और सुरक्षित वातावरण का निर्माण कर सकते हैं।
सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने छात्रों से अनुरोध किया कि वे अपने आसपास के लोगों को भी इन मुद्दों के प्रति जागरूक करें और समाज को अपराध, नशा, और दुर्घटनाओं से मुक्त करने के इस प्रयास में योगदान दें।
फरीदाबाद पुलिस का यह कार्यक्रम छात्रों के लिए न केवल जानकारी का स्रोत था, बल्कि उन्हें एक बेहतर, जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया है।
No comments :