//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- बता दे कि पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल, IPS के दिशा-निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने जुआ खिलाने वालो पर प्रहार करते हुए अलग-अलग मामलों में 10 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में लाला, अमित, हिमांशु, मोहन, जोगिन्द्र, करन, सतीश, मोहित, वेदप्रकाश और अनिल का नाम शामिल है। सभी आरोपी एनआईटी और बल्लबगढ़ एरिया के रहने वाले है। आरोपी लाला और अमित को पाली क्रेशर जोन से 1010 रुपए के साथ, आरोपी हिमांशु और मोहन को 3 नम्बर पुलिया के पास से 7300 रु के साथ, आरोपी जोगिन्द्र करन और सतीश को FCI गोदाम के पास से 5000 रुपए के साथ, आरोपी मोहित व वेदप्रकाश को 3 नम्बर पुलिया के पास से 2700 रु के साथ तथा आरोपी अनिल को डीलर चौक सेक्टर-62 के पास से 10030 रुपए के साथ काबू किया है। गिरफ्तार सभी आरोपियो के खिलाफ संबंधित थानों में जुआ की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियो के साथ पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
No comments :