HEADLINES


More

7 सितम्बर को स्थापित होंगे विघ्नहर्ता

Posted by : pramod goyal on : Sunday 1 September 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सार्वजनिक श्री गणेश उत्सव 06 सितम्बर से 15 सितम्बर तक गांधी कॉलोनी स्थित समुदाय भवन में मनाया जा रहा है।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश प्रतिमा शाडू मिट्टी से बनाई जा रही हैl मूर्तिकार लक्ष्मण पांचाल ने बताया की यह मिट्टी खास तोर पर वह महाराष्ट्र से मंगवाते है और इस मिट्टी से बनी प्रतिमा विसर्जन के बाद केवल 4-5 घंटे में पानी में घुल जाती है l

महाराष्ट्र मित्र मंडल के संरक्षक श्री सुधाकर पांचालअध्यक्ष श्री राजेन्द्र पांचाल एवं मंडल के सचिव श्री चिंतामणि ने बताया की मंडल द्वारा निम्न


लिखित  कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है l

शुक्रवार 06 सितम्बर को श्री गणेश प्रतिमा की आगमन शोभायात्रा सायं 4 बजे 5 बी-81 से प्रारम्भ होकर एन.आई.टी. 5 मार्किट से होते हुए उत्सव स्थल तक पहुंचेगीशनिवार 07 सितम्बर को श्री गणेश प्रतिमा की पुरे विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ स्थापना सुबह 10 बजे से की जाएगी एवं रात्रि 8 बजे से मंडल द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जायेगारविवार 08 सितम्बर दोपहर 12 बजे से मंडल द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन सर्वोदय होस्पितल के सौजन्य से किया जायेगा एवं रात्रि 8 बजे से मंडल द्वारा हास्य संध्या का आयोजन किया गया है,  सोमवार 09 सितम्बर को मंडल द्वारा रात्रि 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया हैमंगलवार 10 सितम्बर रात्रि 8 बजे से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया हैबुधवार 11 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसमें 5 से 12 आयु वर्ग के बच्चे भाग ले सकते एवं रात्रि 8 बजे से बच्चो के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैगुरुवार 12 सितम्बर को मंडल द्वारा रात्रि 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया है , जो की स्वर साधना ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया जाएगामंडल द्वारा शुक्रवार 13 सितम्बर को रात्रि 8 बजे से मैजिक शो का आयोजन किया गया है इसलिए आप सभी सह परिवार एवं मित्र संग आयें एवं कार्यक्रम का आनंद उठाएँ । शनिवार 14 सितंबर को दोपहर 2 बजे से श्री सत्यनारायण जी की महापूजा का आयोजन किया गया है एवं रात्री 8 बजे से भण्डारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें आप सह परिवार आयें एवं महाप्रसाद ग्रहण करेरविवार 15 सितम्बर को श्री गणेश प्रतिमा की विसर्जन शोभा यात्रा उत्सव स्थल से प्रस्थान होगी.

No comments :

Leave a Reply