HEADLINES


More

कुलदीप बिश्नोई की टीम से 45 लाख रुपए पकड़े: बेटा भाजपा का उम्मीदवार

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 29 September 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान चेकिंग के दौरान भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई की टीम से 45 लाख रुपए बरामद किए गए हैं।

चुनाव आयोग की टीम ने यह कार्रवाई शनिवार देर रात की। टीम ने नकदी से संबंधित पर्याप्त सबूत नहीं दिखा पाने पर यह राशि जब्त कर ली है।

पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के प्रवक्ता का कहना है कि जब्त की गई राशि पेट्रोल पंप कलेक्शन की है। कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

इससे पहले उन्होंने आदमपुर से उपचुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें जीत मिली थी।

स्थानीय प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि साउथ बाईपास पर चेकिंग के दौरान जिला प्रशासन की टीम ने एक वाहन से 45 लाख रुपए बरामद किए हैं। यह वाहन आदमपुर से भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई की टीम का बताया जा रहा है।


टीम को लगा कि इतनी राशि एक दिन में किसी पेट्रोल पर कैसे एकत्रित हो सकती है , इसलिए सावधानी के लिए राशि को कब्जे में ले लिया और मौके पर आयकर विभाग की टीम को भी बुला लिया। मामले के बारे में जब पुलिस अधीक्षक के प्रवक्ता से बात की तो उन्होंने बताया कि इस बारे में उनको जानकारी नहीं है।

No comments :

Leave a Reply