//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- थाना डबुआ में स्थित एक कंपनी DYNAMICS INDUCTION CHROME SHAFT PVT.LTD. में 06 सितम्बर को 100 किलोग्राम तांबे की पत्ती चोरी हो गयी है। शिकायत पर थाना डबुआ में मामला दर्ज किया गया। मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस उपायुक्त हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियो के नाम आकाश, सुरज, राहुल और श्याम सुन्दर है। सभी आरोपी नेहरु कॉलोनी डबुआ के रहने वाला है। अपराध शाखा टीम ने CCTV कैमरे के माध्यम से आरोपियों की पहंचान की तथा उनको डबुआ कॉलोनी से गिरफ्तार किया। आरोपियों ने बतलाया कि उन्होंने तांबे की पत्ती रास्ते में जाते किसी अनजान कबाडी को 80000/-रु में बेच दिया था। पूछताछ के दौरान आरोपियो से 60000/-रु नगद बरामद हुए है। बाकी के पैसे उन्होंने खर्च कर दिए है। जिन्होंने नशे की पूर्ती के लिए चोरी की वारदात को अनजाम दिया है। जिनको पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया ।
No comments :