//# Adsense Code Here #//
करनाल. 15 दिनों बाद हरियाणा के चुनाव प्रचार में दिखी कुमारी सैलजा से राहुल गांधी ने करीब 3 मिनट तक मंच पर बात की. राहुल गांधी ने एक सीट छोड़कर बैठी कुमारी सैलजा को अपनी बगल की कुर्सी पर बुलाकर बैठाया. राहुल गांधी और सैलजा की चुनावी मंच पर ही काफी देर तक बातचीत होती नजर आई. हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदयभान जब अपना भाषण देने के लिए गए, इस बीच राहुल गांधी ने कुमारी सैलजा को अपनी बगल वाली कुर्सी पर बुलाया, जिस पर उदयभान बैठे थे और काफी देर तक दोनों कुछ चर्चा करते दिखे. माना जा रहा है की चुनावी मंच पर दोनों के बीच हरियाणा चुनाव पर चर्चा हुई.
सैलजा से बात के दौरान राहुल गांधी ने अपने सहयोगी अलंकार को बुलाकर कुछ कहा और फिर कुमारी सैलजा से बात की. इसके बाद बगल में बैठे हुड्डा से बात करने लगे. गौर करने वाली बात है की कुमारी शैलजा 15 दिनों के बाद चुनाव प्रचार में उतरी और राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपने पहले प्रचार के लिए ऐसी सीट को चुना जहां से मौजूदा विधायक शमशेर सिंह गोगी सैलजा के करीबी माने जाते हैं.
No comments :