HEADLINES


More

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 अक्तूबर को फरीदाबाद लोकसभा में भरेंगे जीत की हुंकार : प्रवेश वर्मा

Posted by : pramod goyal on : Thursday 26 September 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद 26 सितम्बर। विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत सुनिश्चित करने और तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने के लिए पीएम मोदी फरीदाबाद में हुंकार भरेंगे। पीएम मोदी 1 अक्तूबर को 2 बजे पृथला विधानसभा के गद्पुरी टोल पर जनसभा को संबोधित करेंगे। फरीदाबाद की रैली मोदी जी की हरियाणा की चौथी और सबसे विशाल रैली होगी। इस रैली से ना केवल फरीदाबाद लोकसभा पर प्रभाव पड़ेगाबल्कि हरियाणा के चुनाव पर असर पड़ेगा। भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल पर आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री मोदी जी के रैली के कोर्डिनेटर पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने यह जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की दी।

बैठक में केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जरजिला चुनाव प्रभारी पूर्व केन्द्रीय कानून मंत्री पीपी चौधरी,  जिला चुनाव सह प्रभारी विनोद कटियारजिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरापलवल भाजपा जिला अध्यक्ष चरणसिंह तेवेतियापूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखाविधायक एवं तिगांव से उम्मीदवार राजेश नागरविधायक नरेन्द्र गुप्तापूर्व मंत्री हरियाणा सरकार एवं फरीदाबाद से उम्मीदवार विपुल गोयलबडखल से भाजपा उम्मीदवार  धनेश अधलखाएन.आई.टी से उम्मीदवार  सतीश फागनापृथला से भाजपा उम्मीदवार टेकचंद शर्माजिला महामंत्री मनोज वशिष्ठ सुरेन्द्र जांगड़ा विधानसभाओं के प्रभारी एवं संयोजकजिला पदाधिक्सरी और मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे । 

बैठक में केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यह रैली भव्य होगी और इसमें लाखों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री को सुनने आएंगे। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा के भाजपा कार्यकर्ताओंभाजपा उम्मीदवारों और लोकसभा की जनता का सौभाग्य है कि रैली के माध्यम से मोदी जी के ओजस्वी भाषण को सुनने का मौका मिलेगा। मोदी जी की फरीदाबाद में रैली से एक सकारात्मक सन्देश जनता में बीच जायेगा।

श्री गुर्जर ने कहा कि मोदी की रैली से इतना प्रभाव होगा कि पिछली बार हम 7 सीटें जीते थेअबकी बार फरीदाबाद लोकसभा की सभी 9 सीटों पर विजय प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर जिला चुनाव प्रभारी पूर्व केन्द्रीय कानून मंत्री पी पी चौधरी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। रैली के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और जिला चुनाव प्रभारी पी.पी. चौधरी ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी ताकि एक भव्य और विशाल रैली का आयोजन हो । मोदी जी की रैली के विषय में  27 अक्तूबर को शाम 4 बजे केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर भाजपा जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी साँझा करेंगे ।


No comments :

Leave a Reply