HEADLINES


More

सेक्टर 16 सब्जी मंडी में हुई लूट की वारदात को सुलझाते हुए अपराध शाखा ने 4 आरोपियों को किया गिरफ़्तार

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 24 September 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- 


ओल्ड फरीदाबाद निवासी मामराज ने अपनी शिकायत में बताया गया है कि वह सैक्टर 16 सब्जी मण्डी में सब्जी बेचने का काम करता है, 15 सितम्बर को वह सुबह समय करीब 4:30 अपने घर से 70,000/- रूपये लेकर सब्जी मण्डी जा रहा था। जब वह Marengo Asia Hospital  के गेट के पास पहुंच तो पीछे से 4 लडके आए और एक ने उसकी गर्दन दबा दी तभी पीछे से एक Scorpio गाडी आकर रूकी और चारों लडको ने उसको जबरदस्ती चाकू के बल से गाडी मे बिठा लिया। फिर गाडी को Sun flag Hospital  की तरफ ले गए और रास्ते में 70,000/- रूपये लूट लिए और उसको वृद्धाआश्रम Sector 15A (अजरौंदा) के सामने गाडी से उतार दिया। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर-17 में मामला दर्ज किया गया। मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस उपायुक्त हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो के नाम हर्ष, सोहैल, जतिन व विकास है। हर्ष बसेल्वा कॉलोनी पुरानी चुंग्गी,  सोहैल बिहार के समस्तीपुर हाल पलवली गांव, जतिन बसेल्वा कॉलोनी व विकास गांव मेंलहपुर जिला अलीगढ़ हाल बसेल्वा कॉलोनी का रहने वाला है। अपराध शाखा टीम ने CCTV  कैमरों के माध्यम से आरोपियो की पहचान की है। आरोपी हर्ष को 19 सितम्बर को सेक्टर-12 एरिया से गिरफ्तार कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर आरोपी सोहैल, जतिन और विकास को अमृता अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी हर्ष से लूट के 1000/-रु,  विकास से 2000/-रु व आरोपी जतिन से 3000/-रु बरामद किए गए है। सभी आरोपी आपस में दोस्त है। हर्ष के खिलाफ पूर्व में भी 5 मामले लडाई-झगडे, लूट के दर्ज है। आरोपी सौहैल ट्रैक्सी ड्राईवर का काम करता है। आरोपी सोहैल को पूछताछ के लिए पुलिस रिमाडं पर लिया गया है। मामले में शामिल अन्य आरोपियो की तलाश जारी है। जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। हर्ष, विकास और जतिन को पूछताछ के बाद अदलात में पेश कर जेल भेजा गया।  

No comments :

Leave a Reply