//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद,
19 सितंबर । रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा (रजि. नं.196) जिला फरीदाबाद ने 13 सूत्रीय मांग पत्र जिला प्रधान नवल सिंह नरवत की अध्यक्षता में बड़खल विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चौधरी विजय प्रताप को दिया। मांग पत्र के साथ उन्होंने रिटायर्ड कर्मचारी संघ की तरफ अपना समर्थन भी दिया और विजय प्रताप जी को भरोसा दिलाया कि बड़खल विधानसभा के अंतर्गत रहने वाले सैकड़ो रिटायर्ड कर्मचारियों का वोट परिवार सहित आपके पक्ष में डालकर विजयी बनाने का काम करेंगे। विजय प्रताप जी ने भरोसा दिलाया कि मैं विधायक बना और कांग्रेस पार्टी की सरकार सत्ता में आई। तो रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएंगे। रिटायर्ड कर्मचारियों की मुख्य मांगों में पेंशनर्स को 65 वर्ष की आयु पर 10% व 75 वर्ष की आयु पर 20% की बेसिक वेतन में बढ़ोतरी की जाए, मेडिकल भत्ता ₹3000 मासिक में बिना शर्त के पेंशनर्स को कैशलेस मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाए। कोमूट की गई राशि को 10 वर्ष के बाद काटने पर रोक लगाई जाए, पुरानी पेंशन नीति लागू की जाए, पेंशनर्स के परिवार को एल.टी.सी. सुविधा दी जाए, वरिष्ठ नागरिकों को ए. सी. वोल्वो समेत सभी बसों, रेलवे व हवाई यात्रा में किराए में रियायत सुविधा उपलब्ध कराई जाए। कोरोना काल में रोके गए 18 माह के महंगाई भत्ते का एरियर दिया जाए, पेंशन को आयकर मुक्त किया जाए आदि। रिटायर्ड कर्मचारी संघ की तरफ से विजय प्रताप कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी बड़खल विधानसभा को ज्ञापन व समर्थन देने के लिए सत्यपाल नरवत, यू.एम. खान, लज्जाराम, अशोक कुमार, रमेश जागलान, जयपाल चौहान, जगनसिंह,रमेश भाटिया,पुष्कर, रमेश पंडित, छोटेलाल, प्रभु दयाल, अमर सिंह बैंसला, एस. एस. मल्होत्रा, हंसराज, सरदार हरपाल, सतबीर दायमा , प्रेम भट्ट आदि उपस्थित थे।
No comments :