HEADLINES


More

राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए SGT विश्वविद्यालय की रोड़ सेफ्टी विशेषज्ञ टीम ने 12 ब्लैक स्पॉट का किया सर्वे

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 13 August 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद:- पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश व् पुलिस उपायुक्त यातायात के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा SGT विश्वविद्यालय के रोड़ सेफ्टी विशेषज्ञ की टीम के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के दुर्घटना स्पॉट (ब्लैक स्पॉट) का सर्वे किया जा रहा है। रोड़ सेफ्टी विशेषज्ञ टीम का नेतृत्व डॉ नीरज सैनी, HOD सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा किया गया जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर नीरज वर्मा तथा रोड सेफ्टी इंजीनियर मोनाली बॉस शामिल हैं।


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस का प्रयास लगातार जारी है और इसके लिए डीसीपी ट्रैफिक के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा अहम् कदम उठाए जा रहे है। इसी क्रम में 
यातायात थाना प्रबंधक, यातायात निरीक्षक सेन्ट्रल और बल्लबगढ़ तथा प्रभारी सामुदायिक पुलिसिंग ने SGT विश्वविद्यालय, गुरुग्राम की टीम के साथ मिलकर दिल्ली मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जहाँ दुर्घटना घटित होने की सम्भावना अधिक होती है ऐसे 12 ब्लैक स्पॉट का सर्वे किया गया है जो सड़क मंत्रालय द्वारा निर्धारित किए गए हैं।

विशेषज्ञ टीम द्वारा चिन्हित किए गए 12 ब्लैक स्पॉट में एलसन चौक, झाड़सेतली पुल NH, कैली फ्लाईओवर, गुडईयर चौक, जेसीबी चौक, बडखल फ्लाईओवर NH, NHPC चौक, बाटा चौक NH, अनाजमंडी कट NH, सीकरी रोड़ (फरीदाबाद की ओर), सीकरी रोड़ (पलवल की ओर) तथा मोजपुर टोल का सर्वे किया गया है


No comments :

Leave a Reply