HEADLINES


More

विप्र समाज का ही बनाया जाए हरियाणा में उप मुख्यमंत्री

Posted by : pramod goyal on : Monday 12 August 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 विप्र फाउंडेशन की ओर से फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित पंजाबी भवन में रविवार शाम विप्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें देश प्रदेश के अलावा फरीदाबाद लोकसभा इलाके से हजारों विप्र समाज के लोगों ने शिरकत की। इस दौरान विप्र फांडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज का बतौर मुख्यअतिथि कार्यक्रम में पहुंचने पर ढोल नंगाडों के बीच फूल मालाओं से स्वागत किया।


मंच संचालक प्रोफेसर विष्णु दत्त ने किया। देर शाम तक सम्मेलन में मौजूद विप्र समाज के लोगों ने विचार विमर्श कर कई मांगों को मुख्यअतिथि के समक्ष रखा। खचाखच भरे पांडाल में विप्र समाज के वक्ताओं ने कहा कि ब्राहमणों का मूल मंत्र ही रहा है सर्वे भवन्तु सुखिन। भारत का सांस्कृतिक इतिहास इस सत्य का साक्षी है कि सृष्टि के उषा काल से लेकर आज तक ब्राह्मणों ने अपने अपूर्व चिंतन एवं तप से ज्ञान विज्ञान अर्जित करके इस महादेश एवं समाज का शोभन श्रृंगार किया है। वह स्वयं के लिए नहीं राष्ट्र, संस्कृति एवं मानवत के लिए जीत आया है। इस अवसर पर सम्मेलन में उपस्थित विप्र समाज एवं मीडिया से रूबरू होते हुए जितेंद्र भारद्वाज ने कहा कि विप्र फाउंडेशन का उद्देश्य उन्नत समाज- समर्थ राष्ट्र है इसी उद्देश्य को केंद्र में रखते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी फरीदाबाद में जो ये विप्र सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है ये अपने आप में खास है
इतनी बारिश के बावजूद भी आप सभी सम्मानित विप्र समाज के जिम्मेदार साथीगण जो यहाँ आज इतनी भारी संख्या में आए है वो इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि विप्र समाज आज जाग चुका है अपने अधिकारों के लिए बस जरूरत है हम सब एकजुट हो जाए और मिलकर अपने विप्र समाज को सामाजिक रूप से आर्थिक रूप से राजनीतिक रूप से मजबूत करें ताकि विप्र समाज का जो गौरवशाली इतिहास है वो फिर से विश्वपटल पर स्वर्णिम अक्षरों में अंकित हो सके।

सम्मेलन में मुख्यअतिथि के समक्ष रखी गई ये मांगें

विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वशिष्ठ ने मंच से विप्र समाज की ओर से मुख्य अतिथि जितेंद्र भारद्वाज के समक्ष मांग रखते हुए कहा कि राजनैतिक रूप से ब्राह्मण समाज को कहीं न कहीं दरकिनार कर दिया जाता है। चुनावों को लेकर राजनीति सरगर्मी तेज है सभी पार्टियां घोषणा पत्र तैयार कर रही हैं। इसे लेकर सभी राजनैतिक दलों को चाहिए कि विप्र समाज की मांगों को भी अपने घोषणा पत्र में शामिल किया जाए। इन मांगों के तहत प्रदेश में उप मुख्यमंत्री बनाया जाए जो विप्र समाज से ही बनाया जाए। ईडब्ल्यूएस कोटा में समाज के बच्चों के लिए आरक्षण 10 से बढाकर 15 फीसदी की जाए, जिसे ए व बी में वर्गीकरण भी किया जाए। ब्राह्मण कल्याण आयोग का गठन कर 100 करोड का बजट दिया जाए। मंदिरों में पंडित पुजारी की आर्थिक दिक्कत को देखते हुए मानदेय तय किया जाए,जो कम से कम 25 हजार रूपये हो। प्रत्येक जिले में जगह देकर विप्र समाज की धर्मशाला हो, जिसमें बच्चों का एक छात्रावास बनाया जाए। ब्राह्मणों के खिलाफ कोई भी भला बुरा बोल देता है, इसे लेकर उनके खिलाफ दंडानात्मक अपराधिक कार्यवाही किए जाने का कानून बनाया जाए। भगवान परशुराम जन्मोत्सव की सरकारी छुट्टी होने के साथ साथ सरकारी स्तर पर जन्मोत्सव मनाया जाना चाहिए। गऊशाला में 12 महीने उनके भोजन व स्वास्थ्य की सुविधा मुहैया करवाई जाए। दोहली का अधिकार वापस ले लिया गया था, जिसे यथास्थिति पहले की तरह बहाल किया जाए। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज ने बतौर मुख्यअतिथि सम्मेलन में विप्र समाज को ज्यादा से ज्यादों मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस समय प्रदेश में चुनाव का माहौल है। हर समाज कोई न कोई कार्यक्रम करके अपनी भूमिका तय कर रहा है। विप्र समाज की भी मांगें थी, इसी उद्देश्य से इस विप्र सम्मेलन का आयोजन किया , ताकि  समाज एकत्रित होता है तो सभी बातें निकलकर सामने आती हैं। विचार विमर्श करके जो बातें सामने आई हैं, उनमें ज्यादा से ज्यादा मांगों को वह मनवाएंगे। विप्र फाउंडेशन हर पार्टी के समक्ष अपनी मांगें रखेगा। उनकी कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा मांगें मानी जा सके।
इस मौके पर विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील शर्मा सीए, प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप वशिष्ठ, महिला प्रदेशाध्यक्ष सुनीता भारद्वाज, जिलाध्यक्ष संजय वशिष्ठ,  जिला ब्राह्मण महासभा फरीदाबाद सरंक्षक एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ० रामनारायण भारद्वाज, सुमित गौड़, गिरीश भारद्वाज, विनोद कौशिक चेयरमैन, विचार विभाग हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी,
बालकिशन वशिष्ठ,युवा प्रदेशाध्यक्ष निर्वाण शर्मा,, पारस भारद्वाज, उमेश कौशिक, मनोहर पाराशर, बिल्लू नेता, तेजप्रकाश भारद्वाज,ओमदत्त शर्मा, सोनू शर्मा, , चंद्रभूषण शर्मा एडवोकेट, टेकचंद शर्मा, टिकराम भारद्वाज, विनोद कौशिक, योगेश कौशिक, सागर कौशिक, अनुज शर्मा, अनिल शर्मा, नागेंद्र झा, रिटायर्ड प्रिंसिपल सतीश चंद्र शर्मा आदि हजारों प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

प्रतिभाशाली बच्चों को किया पुरस्कृत
मुख्यअतिथि जितेंद्र भारद्वाज ने समाज के शिक्षा व खेलों के क्षेत्र में प्रतिभाशाली रहे बच्चों को पुरस्कृत किया। इनमें स्टेट लेवल पर ताइक्वांडो में सिल्वर मैडल हासिल करने वाली दिपांशु जो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तेज प्रकाश भारद्वाज की पौत्री है, शिक्षा के क्षेत्र में प्राची भारद्वाज एवं मंच से अच्छे विचार प्रगट कर विप्र समाज की वाहवाही लूटने वाले बालक सूर्य नारायण को नगद इनाम देकर सम्मानित किया।

No comments :

Leave a Reply