//# Adsense Code Here #//
अदबी-कहकशां, उरूज-ए-सुख़न, फ़रीदाबाद ने सीनियर सिटीज़न क्लब फ़रीदाबाद में मुंबई के मशहूर शायर मोहतरम सागर त्रिपाठी जी के सम्मान में *एक शाम सागर त्रिपाठी जी के नाम* का एक शानदार मुशायरा मुनअकिद किया।
मां सरस्वती की स्तुति और मुख्य अतिथि और वि
शिष्ट अतिथियों के स्वागत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सागर त्रिपाठी जी, विशिष्ट अतिथि डॉ. अशोक मधुप, अब्दुल रहमान मंसूर, ओम प्रकाश सागर, डॉ० गुरिंदर बांगा एवं संस्था के संरक्षक डॉ० महेंद्र शर्मा मधुकर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इरफ़ान आज़मी द्वारा हुई।
शिष्ट अतिथियों के स्वागत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सागर त्रिपाठी जी, विशिष्ट अतिथि डॉ. अशोक मधुप, अब्दुल रहमान मंसूर, ओम प्रकाश सागर, डॉ० गुरिंदर बांगा एवं संस्था के संरक्षक डॉ० महेंद्र शर्मा मधुकर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इरफ़ान आज़मी द्वारा हुई।
कार्यक्रम का संचालन संस्था की महासचिव ऋतु अस्थाना 'रूही' फ़रीदाबादी और संस्था की सचिव इन्दु मिश्रा किरण ने की। फ़रीद अहमद फ़रीद का भी शानदार संचालन रहा।
अदबी-कहकशां में शिरकत करने वाले कवियों और शायर-शायरात में डॉ० फ़हीम जोगापुरी, गोल्डी गीतकार, हशमत भारद्वाज, सुनीता शारदा बंसल , कुलदीप कौर 'दीप', तालिब हुसैन ,सुरेश शर्मा जी,सरफ़राज़ अहमद फ़राज़ जी,तूलिका सेठ ,अवधेश कन्नौजिया ,ख़ुर्रम नूर ,ताबिश खै़राबादी,फ़रीद अहमद फ़रीद, नीलम बावरा मन, प्रवीण व्यास, संजीव नादान, सीमा कौशिक मुक्त, यशदीप कौशिक, डॉ राजेश खुश्दिल गुलबहार गुल, डॉ अमृता अमृत, मीना अरोड़ा, पुनीत पांचाल, अमरपाल अमर मुकुल शर्मा, ताबिश ख़ैराबादी, सरफराज अहमद फ़राज़ रमाशंकर राज
संस्था के संरक्षक डॉ० महेंद्र शर्मा मधुकर जी, अध्यक्ष अजय अक्स , उपाध्यक्ष प्रदीप गर्ग 'पराग' एवं महासचिव ऋतु अस्थाना 'रूही' फ़रीदाबादी और सचिव इन्दु मिश्रा 'किरण' का भी उत्कृष्ट काव्य पाठ रहा।
श्रोताओं में राकेश सेठ और मुकुल अस्थाना रहे
कार्यक्रम के उपरांत संस्था के अध्यक्ष अजय अक्स ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और संस्था के संरक्षक डॉ महेन्द्र शर्मा मधुकर ने कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की और भविष्य में समय-समय पर इसी तरह काव्य गोष्ठियाँ कराने और नवांकुरों को मंच प्रदान कर, साहित्य सेवा करते रहने का वादा किया
No comments :