//# Adsense Code Here #//
हुड्डा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन रजिस्टर नंबर 1266 सर्कल कमेटी फरीदाबाद मुख्यालय सोनीपत की कमेटी फरीदाबाद का आम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सर्कल chairman अशोक मालिक द्वारा की गई सभा को संबोधित सर्कल प्रधान श्री अमरजीत कटारिया ने किया सर्कल कमेटी की तरफ से वरिष्ठ उप प्रधान श्री हवा सिंह सचिव राजेश ठाकुर उप प्रधान संजय संजय आदि मौजूद रहे आज दिनांक 2024 को ब्रांच कमेटी की तरफ से ब्रांच प्रधान मनोज कुमार सचिव जिले सिंह की तरफ से अपने सफाई कर्मचारियों को एक लीटर सरसों का तेल दो बत्ती नहाने की साबुन यूनियन कार्यालय सेक्टर 12 में वितरित दोपहर किए गए ब्रांच कमेटी की तरफ से सभा में उपस्थित अध्यक्ष बलराम वरिष्ठ उप प्रधान संजू उप प्रधान राजपाल कोषाध्यक्ष अजय राकेश सोनू बिजेंद्र आदि व महिला कर्मचारी भी मौजूद रहे
No comments :