भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष और राई से विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि कुछ विधायकों व सांसदों की टिकट पहले भी कटी और अब भी कट सकती है। नए का आना होता है और पुरानों को जाना होता है। भाजपा पार्टी के कई नेताओं में मनभेद का मन आया था, जिसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा। भाजपा का उद्देश्य सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को एक साथ लेकर चलना है।
मोहनलाल बड़ौली रेलवे रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनावों को लेकर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के जल्द सोनीपत दौरे को लेकर कहा कि भाजपा जनता से अपील करेगी कि हरियाणा में दिल्ली व पंजाब जैसे हालात न बनें। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का चाल-चरित्र सबके सामने है, यह जिस प्रकार बयानबाजी करते हैं, वह सिर्फ झूठ बोलने का काम है। मोहनलाल ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद भाजपा ने योजनाओं के तहत कांग्रेस से तीन गुणा राशि बढ़ाकर लोगों की भलाई के लिए कार्य किए हैं।
No comments :