//# Adsense Code Here #//
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस जुट गई है। इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की ओर से लंबी चौड़ी स्ट्रेटजी कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में 45 बड़े चेहरों को जगह दी गई है। कमेटी का चेयरमैन हरियाणा के पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया को बनाया गया है। वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सदस्य के रूप में जगह मिली है।
सबसे अहम बात यह है इस कमेटी में कुमारी सैलजा,रणदीप सुरजेवाला को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। कमेटी गठन के साथ ही दिल्ली में 10 अगस्त को मीटिंग बुला ली गई है। इस मीटिंग में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कमेटी के सभी सदस्यों को शामिल होने का आग्रह किया है। बैठक में रणनीति तैयार होगी।
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर दिया है। इस कमेटी का चेयरमैन अजय माकन को बनाया गया है। हरियाणा को लेकर बनाई गई कमेटी में 3 सदस्य भी शामिल किए गए हैं। जिसमें जिग्नेश मेवानी, श्रीनिवास बीवी और मणिकम टैगोर का नाम है। यह कमेटी अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर नेताओं की दावेदारी को परखेगी। टिकट वितरण को लेकर भी यह कमेटी दावेदारों और कांग्रेस हाईकमान के बीच एक कड़ी के तौर पर काम करेगी।
No comments :