HEADLINES


More

स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सांस्कृतिक टीमों ने की रिहर्सल

Posted by : pramod goyal on : Thursday 8 August 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 08 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं। एसडीएम फरीदाबाद शिखा अंतिल के दिशा निर्देशन में  नगर निगम संयुक्त आयुक्त द्विजा की देखरेख में आज गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों  के लिए विभिन्न स्कूलों की टीमों ने रिहर्सल की।

सेक्टर-12 स्थित  खेल परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम के लिए राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूलएनआईटी-05 के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगानबीएनपी पब्लिक स्कूलसेक्टर-49 के विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण विषय पर डांसराजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयएम.एम पुर और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयएनआईटी-5 के विद्यार्थियों द्वारा भ्रूण हत्या विषय पर नृत्य प्रस्तुतिराजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयओल्ड फरीदाबाद के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता के विषय पर नृत्य प्रस्तुतिराजकीय सीनयर सेकेंडरी स्कूलपालीराजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयएनआईटी-03 और श्री राम मॉडल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा खेल विषय पर नृत्य प्रस्तुतिशिर्डी साई बाबा स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम विषय पर नृत्य प्रस्तुतिराजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी-02, राजकीय मॉडल सीनयर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा और सैनिक स्कूल बल्लभगढ़ के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। 

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंहएईओ हरबीर सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


No comments :

Leave a Reply