HEADLINES


More

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी उम्मीदवारों के नाम लगभग तय

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 27 August 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा में बीजेपी ने अपनी चुनावी रैली के बीच 90 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए हैं। बताया जा रहा है कि हिसार विधानसभा सीट से सावित्री जिंदल और बादशाहपुर सीट से राव नरबीर को टिकट मिलना लगभग तय ही है। वहीं, सीएम नायब सैनी की सीट को लेकर भी मंथन जारी है।

जानकारी के अनुसार, बीजेपी सीएम सैनी को नारायणगढ़ और लाडवा सीट से टिकट देने के पक्ष में है। करनाल सीट से बीजेपी पंजाबी समुदाय से उम्मीदवार उतार सकती है। उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के लिए बीजेपी के नेतृत्व में 29 अगस्त को बैठक आयोजित की जाएगी और इस बैठक के अगले दिन 30 अगस्त को पार्टी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है।

बीजेपी ने पहली लिस्ट के लिए उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं, जिसमें सीएम नायब सैनी, पूर्व मंत्री अनिल विज, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, भव्य बिश्नोई, कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर, श्रुति चौधरी, आरती राव, जेपी दलाल, सुभाष सुधा पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, कृष्णमूर्ति हुड्डा, आदित्य देवीलाल, डॉ. बनवारी लाल, मूलचंद शर्मा, अभय यादव और महिपाल ढांडा का नाम शामिल है।


No comments :

Leave a Reply