हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों के बीच उथल पुथल जारी है। इसी बीच खबर यह आ रही है कि अखिलेश यादव अपनी समाजवादी पार्टी की पहचान को आगे राष्ट्रीय पार्टियों में शामिल करने के लिए हरियाणा विधानसभा चुनाव में लड़ सकती है। इसके लिए उन्होंने इंडिया गठबंधन का हवाला देते हुए कांग्रेस से राज्य में पांच विधानसभा सीटें मांगी है।
कहा जा रहा है कि सपा को फिलहाल कांग्रेस हाईकमान के जवाब का इंतजार है। हालांकि, राज्य में कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस बार के चुनाव में किसी भी गठबंधन से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी। यदि कांग्रेस हरियाणा में समाजवादी पार्टी को सीटें नहीं देती है, तो अखिलेश यादव मध्य प्रदेश की तरह हरियाणा में भी अकेले चुनाव लड़ने का फैसला ले सकते हैं। लोकसभा चुनाव में सपा ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए यूपी की 37 सीट जीत हासिल कर चुकी है।
सपा जिन पांच सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारना चाहती है उनके बारे में कांग्रेस को बता चुकी है। उन्होंने कहा कि अब सीटों के समझौते को लेकर फैसला कांग्रेस नेतृत्व को करना है। बता दें कि दो से तीन दिन में लखनऊ में सपा की बैठक होनी है और इसी बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने पर फैसला लिया जाएगा।
No comments :