फरीदाबाद। हरियाणा पंजाबी संस्कृति संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि करनाल पंजाबी सम्मेलन में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा पंजाबी संस्कृति संघ की माँग कि पंजाबी वैलफेयर बोर्ड का गठन किया जाये मान ली है। उन्होंने कहा कि हमने सभी राजनितिक पार्टियों से आग्रह किया था कि जो राजनितिक पार्टी पंजाबी वैलफेयर बोर्ड के गठन की माँन मानेगी और अपने चुनावी घोषणा पत्र में लिखेगी पंजाबी समाज उस पार्टी का सम्मर्थन करेगा और करनाल पंजाबी सम्मेलन में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने अपने भाषण में साफ-साफ कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले पंजाबी वैलफेयर बोर्ड का गठन किया जायेगा और उसका चेयरमैन पंजाबी होगा जिसे कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जायेगा।
हरीश आज़ाद ने कहा कि हमने 1991 में 12 पंजाबी मंत्रियों का राज भी देखा जिससे पंजाबी समाज का कुछ भला नहीं हुआ और उसके बाद 9 साल पंजाबी मुख्यमंत्री
व पंजाबी ग्रहमंत्री का राज भी देखा लेकिन पंजाबी समाज उस राज में भी नोकरियों में व रिफूज़ी कानून में वहीं का वहीं खड़ा है इसलिये हमने सोचा कि जब तक पंजाबी वैलफेयर बोर्ड का गठन नहीं होगा तब तक पंजाबी समाज का भला होना असम्भव है इसलिये हमने यह माँग खुले तोर पर सभी मुख्य पार्टियों के सामने रखी जिसे कांग्रेस ने मान लिया है और कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में इसको अपनी मुख्य माँग रखा है जिसके लिये हरियाणा पंजाबी संस्कृति संघ व पंजाबी समाज कांग्रेस व पंजाबी नेता सुभाष बत्तरा पूर्व ग्रहमंत्री हरियाणा का धन्यवाद करता है।
आज़ाद ने कहा कि अपने वादे के अनुसार पंजाबी समाज अब कांग्रेस का साथ देगा और प्रत्येक पंजाबी बहुल्य क्षैत्रों में कांग्रेस के हक में वोट माँगेगा ताकि हमारा सपना जिसको पूरा करने के लिये मैंने 20 साल पहले अपनी नोकरी छोडक़र देखा था वह पूरा हो। हरीश आज़ाद ने कहा कि मैं कभी राजनिति में नहीं आऊंगा सिर्फ और सिर्फ पंजाबी समाज का भला व 1947 में अपने शहीद हुए 12 लाख पूर्वजों के माथे से रिफूज़ी व पाकिस्तानी शब्दों कलंक मिटाना ही मेरा सपना था जो पूरा होते ही मैं जात-पात की राजनिति से सन्यास लेकर केवल देशहित में कार्य करूंगा और पंजाबी समाज का सपना केवल पंजाबी वैलफेयर बोर्ड से ही पूरा होगा जिससे हमारे पूर्वजों की शहादत को पूर्ण व सच्ची श्रद्वांजली मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक जिले से हमारी टीम व पंजाबी समाज की संस्थायें भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व सूभाष बत्तरा तथा हरियाणा पंजाबी संस्कृति संघ का धन्यवाद करेंगी जिनकी वजह से हामरा यह सपना पूरा होगा लेकिन यह सपना तभी पूरा होगा एकजुट होकर पंजाबी समाज कांग्रेस को वोट देगा और हम इसके लिये अपने समाज को अपील भी करते हैं।
No comments :