HEADLINES


More

बहन ने भाई को रक्षाबंधन के तोहफे के रूप में किडनी देकर नया जीवन दिया

Posted by : pramod goyal on : Monday 19 August 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद में बहन ने भाई को रक्षाबंधन के तोहफे के रूप में  किडनी देकर नया जीवन दान दिया। बताया जा रहा है कि महिला रूपा का भाई साल 2023 से डायलिसिस की बीमारी से पीड़ित था। भाई ललित कुमार ने बहन को कई बार मना किया, लेकिन बहन ने खुद आगे आकर भाई को अपनी किडनी दान की। रूपा  2 बच्चों की मां है और उनके पति की मौत चुकी है। पति की मौत के बाद रूपा को भाई ने ही घर चलाने के लिए सहारा दिया था और उसी का कर्ज चुकाने के लिए आज रूपा ने अपनी जान तक की परवाह नहीं की।


भाई ललित कुमार ने बताया कि जनवरी 2023 में उन्हें परेशानी शुरू हुई थी। जब उन्होंने डॉक्टर से चेक कराया तो पता चला कि किडनी खराब है। इसके बाद उनका डायलिसिस शुरू हो गया। उन्होंने बताया की जब बहन को इस बात का पता चला तो उन्होंने खुद से आगे आकर कहा कि भाई मै किडनी देने के लिए तैयार हूं। लेकिन ललित कुमार ने मना कर दिया, लेकिन रूपा ने उनकी एक नहीं सुनी।

No comments :

Leave a Reply