HEADLINES


More

धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से मिलता है परंपराओं का ज्ञान:- शारदा राठौर

Posted by : pramod goyal on : Monday 26 August 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 बल्लभगढ़:- जन्माष्टमी के अवसर पर सिटी पार्क श्री राधे योग ग्रुप द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान पूर्व विधायक शारदा राठौर मुख्य अतिथि मौजूद रही। 

 इस अवसर पर पूर्व विधायक शारदा राठौर ने कार्यक्रम में उप

स्थित सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी और कहा कि धार्मिक कार्यक्रम के आयोजनों से आपसी भाईचारा व सद्भावना को बढ़ावा मिलता है । ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से अपनी परंपराओं व रीति रिवाज का ज्ञान भी मिलता है । बल्लभगढ़ ब्रज भूमि से जुड़ा हुआ है । यहां पर श्री कृष्ण भगवान ने जन्म लिया। यहां के लोग अपने आप को भगवान कृष्ण की ब्रज भूमि में जन्म लेकर गर्व महसूस करते हैं। इसलिए यहां के लोगों पर श्री कृष्ण भगवान का आशीर्वाद हमेशा रहता है । आज जन्माष्टमी के अवसर पर हम सभी श्री भगवान कृष्ण का जन्मउत्सव मना रहे हैं । उनके चरणों में वंदना करते हैं। ताकी सभी पर भगवान कृष्ण का आशीर्वाद बना रहे। उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव आ चुके हैं। आप सभी से अनुरोध है कि चुनाव में अपना आशीर्वाद बनाए रखें। मैं आप सभी की बहन बेटी हूं ।आपके बताएं रास्तों पर कार्य करूंगी और आपके विश्वास को कभी कम नहीं होने दूंगी। इस कार्यक्रम के लिए श्री राधे योग ग्रुप का धन्यवाद किया। इस मौके पर राजकुमार चौधरी महेश गुप्ता प्रदीप गोयल मुकुट गर्ग देवेंद्र चौहान राजीव शर्मा नवनीत मिश्रा अजय गुप्ता विनीत गोयल योगेश बंसल सुरेश मास्टर दिनेश सोलंकी विनोद गोयल सहित गण मान्य लोग मौजूद थे।

No comments :

Leave a Reply