HEADLINES


More

बल्लभगढ़ में व्यापारी पर हमले के विरोध में धरना प्रदर्शन कर बाजार किया बंद

Posted by : pramod goyal on : Monday 26 August 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद  : फरीदाबाद में बल्लभगढ़ विधानसभा के बाजार में देर रात असामाजिक तत्वों ने एक व्यापारी पर हमला कर उसे घायल कर दिया। इसी के विरोध में बल्लभगढ़ बाजार के व्यापारी धरने पर बैठ गए हैं। व्यापारियों का कहना है कि अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वह चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे। 

व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने पुलिस थाने से लेकर पुलिस कमिश्नर तक अपनी शिकायत बाजार में हुए अतिक्रमण को लेकर दी हुई है, लेकिन प्रशासन उस अतिक्रमण को हटवाने में नाकामयाब है और यही कारण है कि देर रात असामाजिक तत्वों ने इसी के चलते व्यापारी पर हमला कर दिया। जिस तरीके से प्रशासन का रवैया है उससे ये लगता है कि नेता और अधिकारी न तो उनकी बात सुन रहे हैं और ना ही उनकी समस्या का कोई स्थाई समाधान कर रहा है। अगर यही हाल रहा तो आने वाले विधानसभा चुनाव में वह बहिष्कार करेंगे। धरना प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने बाजार में निकलकर विरोध स्वरूप बाजार को भी बंद करा दिया।  


No comments :

Leave a Reply