//# Adsense Code Here #//
चरखी दादरी पुलिस ने जिले के बड़हरा गांव में एक प्रवासी की हत्या के मामले में गौ रक्षा दल से जुड़े दो नाबालिगों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतक की कथित तौर पर साबिर मलिक ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी और दूसरे व्यक्ति असीरुद्दीन ने उस पर हमला किया था। हत्या के मामले में शामिल दो नाबालिगों को हिरासत में लेकर किशोर जेल भेज दिया गया है। पांच अन्य को आगे की पूछताछ के लिए चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। चरखी दादरी की एसपी पूजा वशिष्ठ ने ट्रिब्यून को बताया कि पांच लोगों को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पीड़ित को गोमांस खाने के संदेह में
पीटा था।एसपी ने बताया कि घटना मंगलवार को हुई जब हमलावरों का एक समूह बड़हरा गांव में बस स्टैंड के पास झुग्गी में रहने वाले प्रवासी परिवार के पास गया। मृतक साबिर मलिक पश्चिम बंगाल का रहने वाला था और इस क्षेत्र में कबाड़ का काम करता था। पुलिस ने कथित तौर पर परिवार द्वारा खाए जा रहे खाने के नमूने को भी एकत्र किया था और इसे फरीदाबाद की एक प्रयोगशाला में जमा कराया था। बधरा के डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिषेक उर्फ शाका, रविंदर उर्फ कालिया, मोहित, कमलजीत और साहिल उर्फ पप्पी के रूप में हुई है। डीएसपी ने बताया कि आरोपियों ने बताया कि वे गौ रक्षा दल के साथ काम कर रहे थे और खुद को गौ रक्षक बता रहे थे।
No comments :