चंडीगढ़ : बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हरियाणा की 50 सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी किए जाने के फैसले के बावजूद बीजेपी की लिस्ट अटक गई है। प्रदेश की तीन दर्जन से अधिक सीटों पर तीन से अधिक प्रबल दावेदार होने के कारण प्रत्याशियों को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। अभी लिस्ट आने में छड़ केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक गुरुवार को हुई। इसके बावजूद शुक्रवार को दिनभर मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान व अन्य वरिष्ठ नेताओं के बीच बैठकों का दौर चलता रहा। बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने साफ कर दिया है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। अभी लिस्ट जारी होने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है।
सूत्रों के अनुसार यदि पार्टी प्रत्याशियों की सूची जल्दी जारी हो गई तो जिन्हें टिकट नहीं मिलेगा, वह दूसरे दलों के साथ मिलकर भितरघात कर सकते हैं। ऐसे में योजनाबद्ध तरीके से बीजेपी की सूची जारी करने में देरी की जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा बीजेपी के सभी प्रमुख नेताओं से कहा है कि वे 25 से 40 विधानसभा सीटों पर मंथन करने के बाद अपनी तरफ से सिंगल नाम का पैनल बनाकर लाएं, ताकि केंद्रीय चुनाव समिति को मजबूत उम्मीदवार तय करने में आसानी हो सके। केंद्रीय चुनाव समिति ने हालांकि मोदी, शाह और जेपी नड्डा को यह अधिकार दिया है कि वे 40 विधानसभा सीटों पर अपने हिसाब से उम्मीदवारों का चयन कर लें, लेकिन इसके बाद भी पीएम मोदी ने हरियाणा के नेताओं से इन सभी सीटों पर उनकी रिपोर्ट मांगी है।
No comments :