//# Adsense Code Here #//
फ़रीदाबाद। शहर फरीदाबाद के अंतर्गत तिलपत के सूरदास कॉलोनी में अनशनकारी बाबा रामकेवल के जन्मदिवस पर बाल युवा नारी जागृति मंच के राष्ट्रीय सचिव, समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार मोहन तिवारी ने अनशनकारी बाबा रामकेवल को बड़े छायेदार पौधे व सा
ल भेंट कर सम्मानित किया।
समाजसेवी अनशनकारी बाबा रामकेवल ने कहा की जन्म दिवस पर शादी की साल गिरह पर, देश के शहीद जवानों आदि के नाम पर वृक्षारोपण, वृक्षा वितरण करना पुण्य का कार्य होता है। इससे पर्यावरण को बचाने का संदेश जाता है। समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार मोहन तिवारी ने कहा की अनशनंकारी बाबा रामकेवल शहर के वरिष्ठ समाजसेवी हैं जो समय समय कर जनहित के लिए अनशन आन्दोलन करते रहते है और यथा संभव लोगों को मदत भी करते रहते है।
शहर के चर्चित समाजसेवी व आर टी.आई ऐक्टिविस्ट वरुण श्योकंद ने कहा की बाबा जनहित के लिए आंदोलन करते रहते है और हम उनके साथ हमेशा खड़े रहते है और आगे भी उनके साथ खड़े रहेंगे। इस मौके पर समाजसेवी सतीश चोपड़ा, राजेश कुमार, सुनीता वर्मा, सोनू कुमार आदि दर्जनों भर लोग मौजूद रहे।
No comments :