HEADLINES


More

शहर के दर्जनों भर समाजसेवियों को मोहन तिवारी ने किया सम्मानित

Posted by : pramod goyal on : Friday, 2 August 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फ़रीदाबाद। शहर लघु सचिवालय सेक्टर 12 स्थित कोर्ट परिसर कार्यालय में शहर के दर्जनों भर समाजसेवी, अधिवक्ता,बुद्धजीवी वर्ग के लोगों को बाल युवा नारी जागृति मंच के राष्ट्रीय सचिव,समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार मोहन तिवारी ने सम्मानित किया है। सम्मानित होने वालों में जनसेवा वाहिनी के महासचिव दिवाकर मिश्रा,समाजसेवी,अनशन


कारी बाबा रामकेवल, समाज सेवी पूनम धनकर सिनसिनवार, समाजसेवी पंकज माथुर, एडवोकेट सुंदर नागर,सतेंदर रावत, समाजसेवी हरकुलिश पांडेय, बबलू,रिंकू शर्मा आदि दर्जनों भर समाजसेवियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बाल युवा नारी जागृति मंच के राष्ट्रीय सचिव,समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार मोहन तिवारी ने उन्हें सम्मानित किया है। जागृति मंच के राष्ट्रीय सचिव,समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार मोहन तिवारी ने बताया की हाल ही में बाल युवा नारी जागृति मंच के राष्ट्रीय सचिव,समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार मोहन तिवारी के जन्म दिवस के मौके पर 101 पौधे का पोधा रोपण,पौधा विरारण एवं अवॉर्ड सम्मान समारोह का आयोजन सेक्टर 12 फरीदाबाद कोर्ट सेंट्रल थाना के पीछे हुडा परिसर में किया गया जिसमे हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री मूल चंद शर्मा, भाजपा विधायक तिगांव राजेश नागर, राष्ट्रपति से अवार्डेड सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ब्रह्म दत्त, पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली, एडवोकेट राजेश खटाना,ऐडवोकेट,नरेंद्र  पाराशर,एडवोकेट शिव कुमार जोशी, समाजसेवी अनशनकारी बाबा रामकेवल आदि कार्यक्रम में शिरकत किए। समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुछ समाजसेवियों को उनका अवॉर्ड सम्मान से सम्मानित करना रह गया था तो आज बृहस्पतिवार को सेक्टर 12 कोर्ट परिसर कार्यालय में उनको कर दिया गया है। इस मौके पर समाजसेवी अनिल कुमार,सोनू कुमार,सुनीता वर्मा, पूजा कुमारी आदि दर्जनों भर लोग मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply