HEADLINES


More

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय द्वारा ऑन्कोलॉजी रोगों पर स्वास्थ्य जागरूकता सत्र का आयोजन किया

Posted by : pramod goyal on : Friday, 2 August 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 2 अगस्त - स्वास्थ्य जागरूकता और जीवनशैली में बदलाव को प्रोत्साहित करने के लिए जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के चिकित्सा केंद्र द्वारा मेट्रो अस्पताल, सेक्टर-16 के सहयोग से एक ज्ञानवर्धक स्वास्थ्य सत्र का आयोजन किया गया। सत्र में शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों सहित 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया

, जिसमें ऑन्कोलॉजी रोगों और जीवनशैली विकल्पों के महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई। 


इस सत्र में मेट्रो कैंसर संस्थान के प्रतिष्ठित ऑन्कोलॉजिस्ट और निदेशक डॉ. सुमंत गुप्ता और मेट्रो अस्पताल की वाइस प्रेजीडेंट साना तारिक ने शिरकत की। सत्र का संचालन विश्वविद्यालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकुर शर्मा ने कुशलतापूर्वक किया। इससे पहले, अतिथि वक्ताओं ने विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण अभियान में हिस्सा लिया। 
डॉ. गुप्ता का सत्र जानकारीपूर्ण रहा, जिसमें ऑन्कोलॉजी रोगों की उत्पत्ति, उनके लक्षण, जोखिम कारक और निवारक रणनीतियों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कैंसर की शुरुआती पहचान और उपचार में नई तकनीकी प्रगति के महत्व पर प्रकाश डाला। 
साना तारिक ने चर्चा को आगे बढ़ाते कैंसर की रोकथाम और प्रबंधन में जीवनशैली में बदलाव के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कैंसर रोगियों के लिए क्या करें और क्या न करें पर बहुमूल्य सुझाव साझा किए। प्रतिभागियों ने वार्ता के उपरांत प्रश्नोत्तर सत्र में भाग लिया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिसमें वार्ता सत्र को सफल बनाने के लिए अतिथि वक्ताओं का आभार जाता गया।

No comments :

Leave a Reply