HEADLINES


More

कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला सांगठनिक कमेटी फरीदाबाद 6 अगस्त को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी

Posted by : pramod goyal on : Friday, 2 August 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 2 अगस्त भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला सांगठनिक कमेटी फरीदाबाद 6 अगस्त को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी।  पार्टी ने बुधवार रात को अचानक हुई भारी बारिश की वजह से बल्लभगढ़ में मोहना रोड से गुजरने वाले गंदे नाले में पैर फिसलने के कारण  21 साल के नौजवान की  डूबने से  जीवन  लीला ‌ समाप्त होने पर गहरी संवेदना व्यक्त  की।


पार्टी ने इस असामायिक मृत्यु के लिए नगर निगम प्रशासन और हरियाणा सरकार को दोषी ठहराया। पार्टी के जिला सचिव शिव प्रसाद और जिला कमेटी सदस्य वीरेंद्र सिंह डंगवाल सहित सांगठनिक कमेटी ने बताया कि बरसाती सीजन शुरू होने से पहले नगर निगम प्रशासन ने धरातल पर गंदे नालों की सफाई नहीं करवाई। जबकि इस कार्य के लिए  कागजों में करोड़ों रुपए के बिल बना करके ठेकेदारों को भुगतान किया गया है। उन्होंने   कहा की यह हैरान  करने वाली बात है। कि सिटी पार्क बल्लभगढ़ से  ऊंचा गांव तक यह गंदा नाला बह रहा है। इसकी चौड़ाई लगभग 10 फुट जबकि  लंबाई मात्र 5 किलोमीटर है । इस नाले को यदि प्रशासन चाहे तो आसानी से आर सी  सी की स्लैब डालकर ढक सकता है। लेकिन निगम प्रशासन गहरी नींद सो रहा है। हर वर्ष बारिशों में यह नाला लबालब भर जाता है। इसकी सफाई तक नहीं होती है। नाले  के खुला होने की वजह से बरसात में पैदल चल रहे लोगों को सड़क और नाले में बहते हुए पानी का अनुमान नहीं लगता है। जिसकी वजह से 2 दिन पहले इतनी बड़ी  ह्रदय विदारक घटना घट गई। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद और बल्लभगढ़ के तमाम गंदे नालों को रेनीफोर्समैट सीमेंट कॉन्क्रीट से ढकने  की मांग को लेकर पार्टी आंदोलन चलाएगी । इसके पहले चरण में 6 अगस्त को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करके प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को  ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने इस  घटना में  अपनी जान गंवा  चुके परिवार के साथ अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को एक करोड़  रुपए का मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वैसे तो फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी का दर्जा प्राप्त है। लेकिन थोड़ी सी बारिश में यहां जगह-जगह जल भराव हो जाता है। पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है। ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया है।  शहर के हर कोने में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। शहर गंदगी के  ढेरों में तब्दील होता जा रहा है। लेकिन  निगम प्रशासन सोया हुआ है।

No comments :

Leave a Reply