HEADLINES


More

ट्रैफिक चालान करते समय करेंगे बॉडी वार्न कैमरा का इस्तेमाल।

Posted by : pramod goyal on : Friday 9 August 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश तथा डीसीपी ट्रैफिक उषा के आदेशानुसार चालान करते समय चालानिंग  अधिकारी द्वारा बॉडी वार्न कैमरा का इस्तेमाल किया जाएगा।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डीसीपी ट्रैफिक द्वारा आदेशित किया गया है कि चालान करते समय चालानिंग ऑफिसर बॉडी वार्न कैमरे लगाएंगे। जिनको पहले से ही

बॉडी वार्म कैमरे उपलब्ध कराए हुए हैं। 

उन्होंने आगे बतलाया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक कई बार छोटी-छोटी बातों पर पुलिस के साथ कहासुनी करते हैं व कई बार चालान करने के संबंध में उच्च अधिकारियों को शिकायते भी प्राप्त होती है। जिसको मध्य नजर रखते हुए चालानिंग अधिकारी को चालान करते समय दिये गये बाडी वार्म कैमरो का प्रयोग करने के लिए कहा गया है ताकि यदि कोई वाहन चालक पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार करता है या किसी प्रकार की कहासुनी होती है तो इसको कैमरे में रिकॉर्ड करके साक्ष्य के तौर पर सुरक्षित रखा जा सके और कानूनी कार्रवाई के दौरान उपयोग में लिया जा सके।

No comments :

Leave a Reply