//# Adsense Code Here #//
वर्षा के पानी की निकासी न होने से सड़कों पर कई दिनों तक पानी जमा रहता है,गली मोहल्ले व सड़कों पर पहले से जमा गंदगी के जमा पानी में मिल जाने से बदबू व मच्छरों से लोग परेशान हैं। बिजली कट व पीने के पानी की कमी ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दि
या है। हरियाणा अभिभावक एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ओपी शर्मा व प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने कहा है कि इन समस्याओं से त्रस्त जनता इनके बेहतर समाधान के लिए अपने जन प्रतिनिधियों से गुहार लगा लगा कर थक चुकी है। उधर जन प्रतिनिधि व नेता "रोम जल रहा था,नीरो बंशी बजा रहा था" की तर्ज पर आगामी विधान चुनाव में उनको टिकट मिल जाए इसके जुगाड़ में लगे हुए हैं। मंच का कहना है कि कुछ प्रतिनिधियों की तो यह सोच बन गई है कि उनको टिकट मिलेगी नहीं, मिलेगी तो वे जीतेंगे नहीं,फिर क्यों लोगों की मदद करें?
मंच के प्रदेश संरक्षक सुभाष लांबा व वरिष्ठ सलाहकार एडवोकेट बीएस बिरदी ने जनता जनार्दन व जागरूक मतदाताओं से कहा है कि सत्ता सुख भोगकर,खूब मलाई खाने वाले ऐसे भ्रष्ट जन प्रतिनिधियों को आगामी विधानसभा चुनाव में सबक सिखाएं। बदलाब लाएं! जात बिरादरी,भाई भतीजावाद को छोड़कर जमीन से जुड़े,योग्य व पढ़े लिखे नए युवा प्रत्याशियों को जनप्रतिनिधि बनाएं।
No comments :