HEADLINES


More

हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम के तहत सांसद दीपेंद्र हुड्डा 4 अगस्त, रविवार को बल्लभगढ़ में

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 1 August 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 बल्लभगढ़, 1 अगस्त 2024 , भाजपा सरकार से हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम के तहत सांसद दीपेंद्र  हुड्डा जी 4 अगस्त, रविवार को बल्लभगढ़ में आ रहे हैं। दीपेंद्र हुड्डा जी, शाम चार बजे अग्रवाल धर्मशाला चावला कॉलोनी से पदयात्रा शुरू करेंगे और बस अड्डा मार्केट, अंबेडकर चौक, मेन बाजार, अग्रसेन चौक, गुप्ता होटल से होते हुए पंजाबी धर्मशाला, मोहना रोड तक जाएंगे। कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार के खिलाफ 15 मुद्दों को लेकर एक आरोप पत्र तैयार किया है। इस पत्र को लेकर सांसद दीपेंद्र


हुड्डा हरियाणा के 90 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर पदयात्रा के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों से मिल रहे हैं | वह प्रदेश की मुख्य समस्याओं को प्रमुखता से उठा रहे हैं और लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। हरियाणा के लोगों का इस अभियान को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। युवाओं में दीपेंद्र हुड्डा जी की पदयात्रा को लेकर बहुत जोश है | बल्लभगढ़ में भी  सभी वर्गों के लोग इस पदयात्रा में कई हजारों की संख्या में शामिल होंगे। कांग्रेस पार्टी ने बेरोजगारी, अपराध, जन विरोधी पोर्टल व्यवस्था, अनगिनत घोटाले, अग्निवीर योजना, कौशल रोजगार निगम, किसानों की बदहाली, दलित व पिछड़ा वर्ग के मुद्दे, नशाखोरी, श्रमिक कॉलोनियाँ, शिक्षा तंत्र, स्वास्थ्य सेवाएं, चौपट अर्थव्यवस्था, भाजपा का 2014 व 2019 का घोषणा पत्र व हर वर्ग पर लाठी व गोली चलवाने जैसे मुद्दों को आरोप पत्र में शामिल किया है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे| शारदा राठौर ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन, पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता मिलकर करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि सब एकजुट होकर दीपेंद्र जी के कार्यक्रम को सफल बनाएं |

No comments :

Leave a Reply