//# Adsense Code Here #//
मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आज दिनांक 29/08/2024 को हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा AIFF के आदेश से राष्ट्रीय खेल दिवस पर Blue Cubs के लिए मानव रचना यूनिवर्सिटी फरीदाबाद में 6 से 11 साल तक कि महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का मैत्री मैच करवाया गया तथा महिला फुटबॉल अभियान कार्यक्रम की सुरुआत हरियाणा में की गयी। इस कार्यक्रम का सुभारम्भ हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू, मुख्य सरंक्षक व मानव रचना यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर श्री अमित भल्ला, एवं हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन की महासचिव शैफ्फाली नागल के द्वारा किया गया। इस मैत्री मैच में पूरे हरियाणा से 120 महिला खिलाड़ियों को शामिल किया गया व हर जिले की प्रतिभागिता भी सुनिश्चित की।
हरियाणा में महिला फुटबाल को आगे बढ़ाने के लिए महिला फुटबाल अभियान की शुरुआत की गई है।
मैच के उपरांत फुटबॉल के एक्सपेरिएंस प्रशिक्षको एवं सीनियर खिलाड़ियों से स्किल डेवोलोपमेंट, मोटर एबिलिटी को कैसे डेवेलोप किया जाए उसके लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
सभी खिलाड़ियों को मोटिवेशनल सेशन हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक अमित भल्ला जी, एवं हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू जी के द्वारा की गई।
इस कार्यक्रम में हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन से आनंद मेहता, रविंदर भाटिया, ओम।प्रकाश तंवर, पूर्व टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी सरकार तलवार, प्रशिक्षक रवि पूनिया, महिला कोच बनिता व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
No comments :