//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियो की धर-पकड़ करने के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने जुआ खेलने वाले 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में इरशाद, इसरार, सल्लू, शौकिन और नवी आलम शामिल है। सभी गांव बड़खल के रहने वाला है। अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से रेड कर जुआ खेलते हुए आरोपियो को बडखल गांव झील से काबू किया, मौके पर 84900/-रु नगद बरामद हुए है। जिनके खिलाफ थाना सुरजकुण्ड में जुआ खेलने की धाराओं में अभियोग पंजिकृत करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो के साथ पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई।
No comments :