HEADLINES


More

रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा मीटिंग में‌ 21 अगस्त‌ को करनाल स्थित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय का घेराव का निर्णय

Posted by : pramod goyal on : Saturday 10 August 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद - रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा‌ की स्टेट कमेटी की जौनल मीटिंग प्रदेश अध्यक्ष‌ जरनैल सिंह सागवान की अध्यक्षता में‌ हुई जिसका संचालन महा सचिव रतन कुमार जिन्दल ने किया, जौनल जिला, झज्जर, रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़, गुरु ग्राम, नूंह, पल


वल, फरीदाबाद के जिला के पदाधिकारियों ने भाग लिया, प्रदेश की तरफ़ से प्रधान, महासचिव के अलावा बरिष्ठ उप प्रधान राजेन्द्र एहलावत, उप प्रधान यू एम खान, तारा चन्द, कंवर सिंह, अशोक कुमार, आशा शर्मा, श्री पाल भाटी ने भाग लिया, सर्व सम्मत से निर्णय लिया गया, कि 21 अगस्त‌ को करनाल स्थित मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय का घेराव किया जाये, सागवान ने बताया, कि हम ब्लाक‌ से लेकर कमिश्नर कार्यालयों तक प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन यह गूंगी बहरी हरियाणा सरकार नहीं सुन रही है, यहाँ तक कि बात चीत‌ तक के लिए नहीं बुलाया गया, जब कि‌ हमारी किसी मांग पर सरकार का पैसा खर्च नहीं होता, फिर भी सरकार बात चीत करने को तैयार नहीं है, हम सरकार से मांग करते हैं, कि मैडीकल भत्ता 3000 किया जाये, बगैर किसी शर्त के कैशलेस फैसलिटी लागू की जाये, माननीय हाईकोर्ट के आदेश,  कम्यूटेशन, एन्यूवल इन्क्रीमेंट को सभी‌ पैन्शनरो पर जनरालाइज किया जाये, जिससे हर पैनकार्ड को कोर्ट के धक्के न पडे, परिवार पैनशनर‌ को भी जल टी सी की सुविधा दी जाये, राजस्थान की तर्ज प्रिति बर्ष 1% पैन्शन वृद्धि दी जाए जो 80 साल तक 20% हो जाये, पूर्व की भांति सीनियर सिटीजन को 50% रेल व हवाई यात्रा में छूट दी जाए, अगर अविलंब हरियाणा सरकार  रिटायर्ड कर्मचारी संघ से बात नहीं करती तो 21 अगस्त को करनाल सी एम कैम्प आफिस‌ का  हजारों की संख्या में रिटायर्ड कर्मचारी घेराव‌ करेंगे सरकार अन्जाम भुगतने के लिए‌ तैयार रहे। 

No comments :

Leave a Reply