HEADLINES


More

फरीदाबाद में 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या

Posted by : pramod goyal on : Sunday 25 August 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार देर रात फरीदाबाद से पीछा कर रहे कार सवार बदमाशों ने पलवल में बघौला गांव के समीप दूसरी कार में सवार एक परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे 12वीं के एक छात्र की मौत हो गई।

बदमाश 25 किलोमीटर तक फायरिंग करते रहे। मृतक छात्र की पहचान एनआईटी पांच निवासी 19 वर्षीय आर्यन मिश्रा के रूप में हुई है। वह मकान मालकिन श्वेता गुलाटी और उसके बेटे हर्षित व एक अन्य महिला के साथ बड़खल स्थित एक मॉल से मैगी खाकर कार से लौट रहा था। 

बदमाशों ने आर्यन के सिर व छाती में गोलियां मारीं। बदमाश कार सवार महिला के बेटे सैंकी को मारने के लिए आए थे, लेकिन वह कार में नहीं था। आर्यन मिश्रा के पिता शिवानंद मिश्रा ने बेटे की हत्या को साजिश करार दिया है। पिता ने कहा कि दूसरे कार सवारों को खरोंच तक नहीं आई है। 


रात करीब 12 बजे हर्षित कार से लौट रहा था। जैसे ही वे लोग पटेल चौक पहुंचे, पीछे से कार सवार दो युवकों ने उन्हें रुकने का इशारा किया।  इस दौरान हर्षित ने बदमाशों से बचने के लिए कार की रफ्तार बढ़ा दी। पटेल चौक से सेक्टर-21ए और बड़खल गांव होते हुए अनखीर चौराहे पर पहुंचे। 

कार सवार युवक उनका पीछा कर फायरिंग करते रहे। इससे डरकर हर्षित कार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलवल की तरफ ले गया। बदमाशों से बचने के लिए हर्षित गदपुरी टोल के बैरियर को भी तोड़कर आगे भागा लेकिन बदमाशों ने बघौला गांव के पास उसकी कार को ओवरटेक कर ड्राइवर के साथ वाली सीट पर बैठे आर्यन के सिर में गोली मार दी।


पीड़ितों का कहना है कि आरोपी सैंकी नामक युवक की तलाश में उनका पीछा कर रहे थे। सैंकी से पीयूष, पुलकित, अमित उर्फ भूरी की पुरानी रंजिश है।  कार में सैंकी की मां भी बैठी थी। ऐसे में आरोपियों को शक था कि सैंकी भी कार में होगा। इस शक में उसने कार का पीछा किया और सैंकी समझकर आर्यन को गोली मार दी।

No comments :

Leave a Reply