HEADLINES


More

Homeopathy की डिग्री से करता था Allopathic ईलाज, स्वास्थ्य विभाग टीम के साथ पुलिस टीम ने छापामारी कर किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 3 July 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- डीसीपी बल्लबगढ़ अनिल कुमार के द्वारा अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए सदर बल्लबगढ़ थाना पुलिस टीम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए Homeopathy की डिग्री से Allopathic ईलाज करने वाले डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। 


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम राजबीर वासी गांव शाहुपुर बल्लबगढ है। आरोपी ने M/s Unnamed Clinic Center के नाम से गांव चंदावली में क्लीनिक खोल रखा है। आरोपी पर Homeopathy की डिग्री है। जिसके विरुद्ध एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिसपर पर कार्रवाई करते हुए डॉक्टर प्रदीप कुमार (एम.ओ.) के नेतृत्व में टीम बनाई गई, टीम ने M/s Unnamed Clinic पर जाकर छापेमारी की गई, छापेमारी के दौरान ज्ञात हुआ कि राजबीर क्लीनिक पर allopathic ईलाज करता है तथा क्लीनिक पर allopathic दवाईयां तथा उपकरण बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ सिविल सर्जन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से मौका क्लीनिक पर various drugs, instruments and equipment  बरामद किए गए हैं। पूछताछ में पता चला कि आरोपी पिछले 35 साल से क्लीनिक चला रहा है। आरोपी के पास Homeopathy की डिग्री है जिस पर क्लीनिक चला रहा था। आरोपी को अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है। 


No comments :

Leave a Reply