HEADLINES


More

समर इको कैंप - तीसरा दिन - समर कैंप ने ई वेस्ट प्रबंधन और निष्पादन पर चर्चा और प्रतियोगिता

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 3 July 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में एक जुलाई से सात जुलाई 2024 तक भिन्न भिन्न थीम के अंतर्गत समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद में आज प्राचार्य रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में रिड्यूस ई वेस्ट पर जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 45 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की जब की समर कैंप में 62 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। जूनियर रेडक्रॉस और सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड सदस्य विद्यार्थियों ने इको कैंप में आज मोटे अनाज की उपयोगिता और इस से शरीर को मिलने वाले लाभ के विषय में अवगत करवाया। इनमें हमारे शरीर के लिए कई जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इनके सेवन से वजन कम होता है डायबिटीज कंट्रोल में रहता है साथ ही ये हार्ट को भी हेल्दी रखने का काम करते हैं। विद्यार्थियों ने बताया कि मोटे अनाज गेहूं, चावल और जौ जैसे ही होते हैं। मिलेट्स में विटामिन, मिनरल्स, फाइबर, आयरन, प्रोटीन के साथ और भी कई पोषक तत्व  होते हैं। ये अनाज ग्‍लूटन फ्री सुपरफूड्स हैं जो डाइबिटीज को कंट्रोल करने में सहायता कर सकते हैं। इतना ही नहीं डाइट में इन्हें सम्मिलित करने से भार घटाने, एनर्जी बढ़ाने और हार्ट को हेल्दी रखने जैसे कई लाभ मिलते हैं। ई वेस्ट पर आधारित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने ई वेस्ट के उचित निष्पादन के लिए संग्रहण केंद्रों पर  ही जमा करने के लिए जागरूक किया। उल्लेखनीय है कि ई वेस्ट ऐसे इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद हैं जो अवांछित हैं काम नहीं कर रहे हैं और जिनका उपयोगी जीवन समाप्त हो चुका है या समाप्त होने वाला है। प्रिंटर, मोबाइल, कंप्यूटर, टेलीविजन, वीसीआर, स्टीरियो, कॉपियर और फैक्स मशीनें प्रतिदिन के उपयोग होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद हैं। प्रयोग किए गए और अवांछित इलेक्ट्रॉनिक्स को कैसे सबसे अच्छे तरीके से निष्पादित किया जाए यह कोई नई चुनौती नहीं है। आज की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में काजल शर्मा को प्रथम, अंजली को द्वितीय, प्रतिज्ञा को तृतीय और पूजा को चतुर्थ घोषित किया गया। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने बताया कि विजेता विद्यार्थियों को हरियाणा स्कूल योजना परिषद के निर्देशानुसार सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा। प्राचार्य ने समर इको कैंप के संचालन के लिए प्राध्यापिका मुक्ता तनेजा, गीता, सुशीला बेनीवाल सहित अन्य सभी अध्यापक साथियों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।

No comments :

Leave a Reply