//# Adsense Code Here #//
मानव सेवा समिति ने एक जुलाई से "पौधा लगाओ, उसे हरा भरा पेड़ बनाओ" अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत समिति के प्रत्येक सदस्य को 5,,,6 फुट का पीपल नीम बरगद बेल गुलमोहर आदि का एक पौधा दिया जा रहा है। पौधा देने से पहले उनसे एक संकल्प पत्र भरवाकर लिया जा रहा है जिसमें लिखा गया है कि "मैं इस पौधे को हरा-भरा पेड़ बनाऊंगा।
समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, महासचिव सुरेंद्र जग्गा
व इस अभियान की प्रभारी प्रतिमा गर्ग ने कहा है कि मानव परिवार के पर्यावरण व वन प्रेमी सदस्य इस अभियान में पूरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वे मानव भवन से एक पौधा लेकर उसे अपने घर के पास या नजदीक के पार्क में लगाकर उसका सेल्फी भेज रहे हैं। अब तक 60 पौधे लगाए जा चुके हैं। समिति का पर्यावरण सेल समय-समय पर इन पेड़ों की निगरानी करेगा।
व इस अभियान की प्रभारी प्रतिमा गर्ग ने कहा है कि मानव परिवार के पर्यावरण व वन प्रेमी सदस्य इस अभियान में पूरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वे मानव भवन से एक पौधा लेकर उसे अपने घर के पास या नजदीक के पार्क में लगाकर उसका सेल्फी भेज रहे हैं। अब तक 60 पौधे लगाए जा चुके हैं। समिति का पर्यावरण सेल समय-समय पर इन पेड़ों की निगरानी करेगा।
No comments :