HEADLINES


More

नशे के विरुद्ध किया जागरूक, विद्यार्थियों ने ली शपथ

Posted by : pramod goyal on : Thursday 4 July 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख श्री ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा प्रतिदिन हरियाणा के किसी न किसी भाग में नशे के विरुद्ध प्रसार में जुटे हुए हैं। वे आज भारी वर्षा में भी फरीदाबाद में नशे के विरुद्ध लोगों को जागरूक कर रहे थे। वे नालंदा वि


द्यालय सेक्टर 7 में पहुंचे और विद्यालय प्रभारी राधा रमन मिश्रा की अध्यक्षता में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें 110 विद्यार्थियों ने भाग लिया। तत्पश्चात वे विद्यालय प्रभारी राधा रमन मिश्रा के साथ नालंदा पब्लिक स्कूल सेक्टर 8 फरीदाबाद में पहुंचे जहां पर मुख्याध्यापिका उमा बिरमानी की उपस्थिति में 158 विद्यार्थियों ने नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ अशोक कुमार वर्मा ने दोनों विद्यालयों में अलग अलग जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रतिबंधित नशा एनडीपीएस एक्ट 1985 के अंतर्गत पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। हरियाणा पुलिस नशा मुक्त हरियाणा के स्वप्न को साकार करने के लिए दिन रात कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में 3823 अभियोगों में 5460 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा गया है जबकि इस वर्ष 2024 में 23 जून तक 1621अभियोग अंकित कर 2245 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा है। दूसरी और जागरूकता के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 का वर्णन किया और कहा कि इस पर गुप्त सूचनाएं देकर नशा मुक्त हरियाणा अभियान में सहयोग करें। उन्होंने दूसरी प्रकार के नशा पर चर्चा करते हुए कहा कि बीड़ी सिगरेट तम्बाकू हुक्का आदि बहुत ही क्षतिकारक नशे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार औसतन प्रति वर्ष संसार में 80 लाख लोग मरते हैं जबकि भारत में 19 लाख लोग औसतन मरते हैं। एक स्थान पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़े कहते हैं कि भारत में प्रतिदिन 5002 लोगों की मृत्यु का कारण केवल तम्बाकू उत्पाद है जिसमे बीड़ी सिगरेट और हुक्का भी आता है। उन्होंने आगे बताया कि घरों में लोग धूम्रपान करते हैं और अन्य सदस्य भी उस धूम्र का सेवन न चाहते हुए कर रहे होते हैं। इससे प्रत्येक 4 सेकंड में एक बच्चे की मृत्यु हो रही है। उन्होंने विभिन्न कविता और गायन के माध्यम से भी विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने को जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में दोनों स्थानों पर शपथ ग्रहण करवाई।

No comments :

Leave a Reply