HEADLINES


More

खनन माफिया पर नकेल कसने के लिए समय-समय पर करें सरप्राइज चेकिंग : अतिरिक्त उपायुक्त

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 17 July 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 17 जुलाई। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ संबंधित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारीगण सख्ती से पेश आएं और इस कार्य की नियमित तौर टीमें निगरानी के लिए गस्त करें। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने आज लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में अवैध खनन के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की।

अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने जिलों  में खनन गतिविधियों को लेकर पूर्णतः सतर्कता बरते। जहां भी अवैध खनन करने वालों की शिकायतों और सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही अमल में लाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही अवैध रूप से ओवरलोडिंग को लेकर भी सख्ती से पेश आकर चालान करना सुनिश्चित करें।

अतिरिक्त उपायुक्त ने समीक्षा बैठक में खनन विभागआरटीए व अन्य सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि अधिकारी तालमेल के साथ कार्य करें। जिला फरीदाबाद में विभिन्न थानोंचौकियों में मुकद्दमें दर्ज करवाने और वाहनों को अवैध खनन परिवहन करते हुए पकड़ा जाने तथा वाहनों से पर्यावरण क्षति-पूर्ति राशि व खनिज की रॉयल्टी व जुर्माना राशि के रूप में उनसे जुर्माने की वसूली की धनराशि बारे विस्तृत जानकारी दी जाए।

बैठक में एसडीएम फरीदाबाद शिखा अंतिलएसडीएम बड़खल अमित मानआरटीए  सेकेट्री मुनीश सहगलएसीपी क्राइम अभिमन्यु गोयतडीआरओ बिजेंद्र राणा सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।


No comments :

Leave a Reply