HEADLINES


More

कावड़ यात्रा को लेकर उपायुक्त विक्रम सिंह ने की अधिकारियों के साथ बैठक

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 17 July 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 17 जुलाई। उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहाकि कावड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-2 दिल्ली मथुरा रोड और बाईपास रोड पर उचित वयवस्था करें। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने आज लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में कावड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की सुविधा के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहाकि जिला में 22 जुलाई से 02 अगस्त तक होने वाली कांवड़ यात्रा के सकुशल संपन्न होने के लिए कांवड़ शिविर में उचित लाइट का प्रबंधसाफ़-सफाईशिवरों को सेनेटाइज्ड तथा सीसीटीवी का भी प्रबंध हो। रोड पर खम्बों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाए। कावड़ियो के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए चिन्हित स्थानों पर एम्बुलेंस कि भी व्यवस्था हो। चिन्हित जगहों पर जहा सड़क में जलभराव होते हो वहां  जलभराव को रोकने के उचित प्रबंध किये जाए। उपायुक्त ने कहा कि आगरा कैनाल और बाईपास रोड से कांवड़ियों का आवागमन ज्यादा होता हैइसलिए संबंधित विभागों के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में उस सड़क की मरम्मत कराना सुनिश्चित करेंजिससे कांवड़ियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। कावड़ियों के निकलने वाले रास्ते पर कोई डंपिंग यार्ड होतो उसकी साफ़ सफाई कराई जाए। रास्ते में जहां भी बिजली की तारे नीचे लटक रही हो उनकी ठीक व्यवस्था करें। जिन रास्तों पर बिजली की तारे ज्यादा नीचे हो उन रूटों को बंद किया जाए। कावड़ियों के निर्धारित रास्ते में कोई मीट की दूकान होतो उसको तुरंत बंद करवाया जाए। 

उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि कांवड़ियों के कारण ट्रैफिक व्यवस्था पर असर पड़ता है। इस दौरान ट्रैफिक को सामान्य बनाए रखने के लिए भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त ने संबंधित थाना प्रबंधकों को भी निर्देश दिए कि जहां ट्रैफिक ज्यादा तेज हो वहां बैरिकेड लगाए जाएं। निर्धारित मार्गों पर कावड़ियों के अलावा आमजन के वाहनों के आवागमन को न जाने दे। 

बैठक में एडीसी डॉ. आनंद शर्मासीईओ जिला परिषद् सतबीर मानडीसीपी ट्रैफिक उषाएसडीएम फरीदाबाद शिखा अंतिलएसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंदएसडीएम बड़खल अमित मानएमसीएफ ज्वाइंट कमिश्नर बल्लभगढ़ करण भदौरियासीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद थे।


No comments :

Leave a Reply